मांगें मनवाने को सड़काें पर एबीवीपी

By: Sep 5th, 2019 12:28 am

सुंदरनगर में परिषद ने एसडीएम ऑफिस तक रैली निकाल बुलंद की आवाज

सुंदरनगर -अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुंदरनगर इकाई द्वारा अपनी मांगों को लेकर महाविद्यालय के छात्रों को साथ लेकर एसडीएम ऑफिस तक रैली निकाली गई। इसमें विद्यार्थी परिषद की मुख्य मांगों में छात्र संघ चुनाव बहाल करने, परीक्षा परिणामों में आ रही अनियमितताओं को खत्म करने तथा जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित करने, फीस वृद्धि कम करना तथा प्रदेश में रिक्त पड़े शिक्षक तथा गैर शिक्षक पदों को भरने की मांग उठाई गई। इसके अलावा महाविद्यालयों को स्थायी परिसर दिया जाए और महाविद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाए। परिषद ने कहा कि आउटसोर्स व एसएमसी के तहत की गई भर्तियां युवाओं के साथ धोखा है। इसके बदले नियमित भर्तियां की जाएं। निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग और निजी विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार एवं व्यापारीकरण पर रोक लगाई जाए और क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी के स्थायी परिसर का निर्माण जल्द शुरू किया जाए। इकाई सचिव सुरेंद्र राणा ने बताया कि यदि विद्यार्थी परिषद की मांगों को जल्द पूरा नहीं किया  तो विद्यार्थी परिषद एक उग्र आंदोलन करेगी और विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश के अंदर सभी छात्रों को साथ लेकर सड़कों पर उतर आएगी एवं सात सितंबर को पूरे प्रदेश के अंदर शिक्षा बंद करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App