माननीयों के भत्ते बढ़ाने पर गुस्से में भाजपा नेता

By: Sep 7th, 2019 12:01 am

बंगाणा – प्रदेश में माननीयों के वेतन-भत्तों में की गई बढ़ोतरी के विरोध की ज्वाला कुटलैहड़ से भी फूट पड़ी है। यहां प्रदेश में कई संगठनों सहित आम जनमानस में माननीयों द्वारा स्वयं ही अपने वेतन-भत्ते बढ़ाने से आक्रोश है। वहीं, कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी अब खुलकर इस मामले में अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं। कुटलैहड़ भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, महामंत्री कैप्टन प्रीतम डढवाल, मास्टर तरसेम, सूबेदार दविंद्र सिंह, सूबेदार सुरेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर रतन सिंह व सूबेदार अमर सिंह रणौत ने माननीयों द्वारा स्वयं ही अपने वेतन-भत्ते बढ़ाने पर आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश पर भारी कर्ज होने का रोना सरकार रो रही है, वहीं सरकार चलाने वाले विधायक ही प्रदेश के राजस्व पर ऐश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने भी माननीयों को वेतन-भत्ते बढ़ाने पर नसीहत देते हुए कमीशन को अधिकार देने की पैरवी की है। हम सभी पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयान का पूर्ण समर्थन करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App