मील पत्थर साबित होंगे सदन के सुझाव

By: Sep 1st, 2019 12:01 am

शिमला – विधानसभा सत्र के दौरान कुल 11 बैठकें आयोजित हुईं। सत्र में जनहित के महत्त्वपूर्ण विषयों पर प्रश्नों व अन्य सूचनाओं के माध्यम से चर्चा हुई तथा सुझाव दिए गए, जिनके दूरगामी परिणाम होंगे। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र के समापन अवसर पर सदन को संबोधित करते हुए दी। सत्र के दौरान सदस्यों ने विभिन्न चर्चाओं के माध्यम से प्रदेशहित के अनेक विषयों पर बहुमूल्य सुझाव दिए। इस सत्र के दौरान कुल मिलाकर 527 तारांकित तथा  236 अतारांकित प्रश्नों की सूचनाओं पर सरकार द्वारा उत्तर उपलब्ध करवाए गए। नियम-61 के अंतर्गत 11 विषयों, नियम-62 के अंतर्गत 12 विषयों व नियम-130 के अंतर्गत सात प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इनमें सदस्यों ने सार्थक चर्चा की। इसके अतिरिक्त नियम 101 के अंतर्गत चार गैर-सरकारी संकल्प तथा पिछले सत्र में प्रस्तुत संकल्प पर भी चर्चा की तथा माननीय सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए व संकल्प वापस लिए गए। उन्होंने कहा कि 10 सरकारी विधेयक भी सभा में पुनःस्थापित एवं सार्थक चर्चा उपरांत पारित हुए। नियम-324 के अंतर्गत विशेष उल्लेख के माध्यम से नौ विषय सभा में उठाए गए तथा सरकार द्वारा इस संबंध में वस्तुस्थिति की सूचना सभा व माननीय सदस्यों को दी गई। सभा की समितियों ने भी 61 प्रतिवेदन सभा में प्रस्तुत एवं उपस्थापित किए। इसके अतिरिक्त भी कुछ सदस्य की सूचनाएं, जिन पर समय के अभाव के कारण चर्चा नहीं हो सकी तथा कुछ एक सूचनाएं नियमों की परिधि में न आने के कारण अस्वीकृत की गईं। मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित सात वक्तव्य दिए गए तथा दस्तावेज सदन के पटल पर रखे गए। विधानसभा में ई-विधान स्थापित होने के उपरांत विभाग द्वारा प्रश्नों के उत्तर के 20 सेट उपलब्ध करवाए जाते थे, लेकिन अब ये विभाग से ऑनलाइन ही लिए जाते हैं। इस बार सदस्यों को भी प्रश्न, कार्यसूची, प्रश्नों के उत्तर व सदन की अन्य कार्यवाही भी ऑनलाइन ही उपलब्ध करवाई गई तथा पहले प्रश्नों के 150 सेट मुद्रित करवाए जाते थे, परन्तु अब 20 सेट विधानसभा में ही मुद्रित करवाए जा रहे हैं।  विस की समितियों का कार्य तथा अन्य कार्य भी लगभग ऑनलाइन हो गए हैं, ऐसा आपके सहयोग से संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि सत्र की कार्यवाही को देखने को 24 विभिन्न संस्थानों, स्कूलों व कालेजों से लगभग 794 विद्यार्थियों ने सत्र की कार्यवाही को देखा तथा 23 प्रशिक्षु भी सत्र की कार्यवाही देखने आए।

बेहतर बनाने के लिए ये भी किए प्रयास

मुख्यंमंत्री से मिलने आने वाले आगंतुकों के लिए अभ्यागत कक्ष का निर्माण किया है, जिसमें एलसीडी, शुद्ध पेयजल तथा शौचालय की व्यवस्था  सुविधा का प्रावधान भी किया गया है। विधानसभा में आगंतुकों को मुख्यमंत्री व मंत्रियों से मिलने के  लिए आधार युक्त फोटो कार्ड  बनवाए तथा स्वागत कक्ष के पास नए शौचालय का निर्माण किया गया। सदस्यों व पत्रकारों को शुद्ध पेयजल के लिए स्पेशल डिस्पेंसर लगवा। मीडिया के लिए एक्स्ट्रा कम्प्यूटर व आराम के लिए अलग कमरा उपलब्ध करवाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App