यात्रियों से न वसूलें पार्किंग के ज्यादा पैसे

By: Sep 13th, 2019 12:20 am

कागड़ा –शक्तिपीठ माता श्री बजे्रश्वरी मंदिर में आगामी सितंबर से शुरू हो रहे शरद नवरात्र को लेकर मंदिर ट्रस्ट की महत्त्वपूर्ण बैठक एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें नवरात्र के दिनों में आने वाले श्रद्धालुओं को हर मूलभूत सुविधा प्रदान करने बारे अहम निर्णय लिए गए। बैठक की जानकारी देते हुए एसडीएम कांगड़ा ने बताया कि बैठक में जहां यात्रियों के लिए आवासीय, पार्किंग सुविधा, बिजली प्रबंध, शौचालयों की सुविधा संबंधी चर्चा करने के साथ साथ एसडीएम कांगड़ा ने बताया कि गुरुवार को बैठक में नगर परिषद के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा गया कि उन्हें कई बार शिकायत मिली है कि नगर परिषद की पार्किंग का ठेकेदार यात्रियों से तय मूल्य से अधिक पैसे वसूल कर रहा है जिस पर नगर परिषद को कड़ा सज्ञान लेना चाहिए इसके अलावा मंदिर बाजार में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण का जिम्मा भी नगर परिषद को दिया गया। इसके अलावा नवरात्र के दिनों तहसील चौक से रेलवे स्टेशन के लिए मुद्रिका बस सेवा चलाने के साथ ही बिजली बोर्ड को आदेश दिए कि नवरात्र से पहले मंदिर व जिन मार्गों या स्थानों पर यात्रियों की आवाजाही रहती है उन स्थानों पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ बिजली बोर्ड मंदिर में कम वोल्टेज की समस्या का भी हल करे। उन्होंने बताया कि बैठक में नवरात्र के दिनों में कम से कम 100 अतिरिक्त पुलिस कर्मी भी तैनात किए जाएंगे जो कि मंदिर व अन्य स्थानों के साथ बाइपास पर जहां श्रद्धालु खड्ड में नहाते हैं उन पर रोक लगाएंगे। उन्होंने बताया कि नवरात्र के दिनों में मंदिर में नारियल के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा मंदिर में यात्रियों की सुविधा के लिए पब्लिक रिलेशन कर्मचारी भी तैनात करने के साथ ही यात्रियों के लिए दो समय लंगर चलाया जाएगा। तथा नवरात्र में मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाने के साथ सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखते हुए अतिरिक्त सफाई कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा इन सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से लागू करने के लिए उपसमितियों का गठन भी किया गया। तथा बाइपास रोड व बस स्टैंड के नजदीक मंदिर संबंधी स्वागत द्वार का स्ट्रक्चर लगाने मंदिर, शहर में सफाई व्यवस्था हेतु दो मोबाइल टायलट क्रय करने की भी चर्चा की गई। इस मौके पर मंदिर अधिकारी, तहसीलदार कांगड़ा, कार्यकारी अधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App