रेनबो के होनहारों ने चमकाया नाम

By: Sep 6th, 2019 12:20 am

हिमोत्कर्ष छात्रवृत्ति परीक्षा में पांच छात्रों ने टॉप कर मनवाया प्रतिभा का लोहा

नगरोटा बगवां  – रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के 5 छात्रों ने  राज्य स्तरीय  हिमोत्कर्ष छात्रवृत्ति परीक्षा में टॉप करके स्कूल से अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया है । उक्त परीक्षा 25 नवंबर, 2018 को आयोजित हुई, जिसमें आठवीं से दसवीं तक के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी बौद्धिक कौशल  का परिचय दिया था। इस परीक्षा में रेनबो स्कूल के प्रिंस कापटा, आकाश, जतिन, यादवी शर्मा, रोहित शर्मा व राजवर्धन सिंह राणा ने इस राज्य स्तरीय परीक्षा में टॉप करके एक 1000 का नकद राशि व मेडल प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय परीक्षा में  परीक्षित भारद्वाज ने टॉप करके प्रमाण पत्र व मेडल हासिल किया। इस परीक्षा के अंतर्गत पलक, गुंजन, हर्षित, आर्यन, आदित्य, शाश्वत, तन्वी, सिमरन सूरी, मन्नत, युविका, जाह्नवी धर, अनमोल, कनिष्क, प्रियांशी, शायना, कनिका, सोनल यशवी, सानिया, अनुष्का चड्ढा, हर्षित राणा, कार्तिक शर्मा, मुस्कान, रिजुल, कनिका, आयुष, जानवी, कशिश बजाज, अंशिका, वंश, आर्यन सागर, लीपाक्षी, आयुष चौधरी, पीयूष शर्मा और मनन ने भी इस परीक्षा में सबसे प्रदर्शन करते हुए मेडल व प्रमाण पत्र प्राप्त किया। स्कूल के निदेशक डा. जेआर कश्यप ने इस परीक्षा में टॉप रहने वाले छात्र-छात्राओं को उनकी इस सफलता पर बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App