रोहडू बाजार में रेहड़ी-फड़ी वालों का सड़क पर कब्जा

By: Sep 28th, 2019 12:15 am

रोहडू –ब्लॉक कांग्रेस ब्लाक समिति रोहडू के मीडिया प्रभारी हैप्पी बनीत मेहता ने जारी प्रेस बयान में बताया कि रोहडू बाजार मे पुलिस प्रशासन व स्थानीय प्रशासन रेडी फेडी वालो पर पूरी तरह से मेहरबान है। इन दिनों पुलिस प्रशासन द्वारा बाजार से अवैध तरीके से पार्क वाहन को हटाने का काम जोरों पर चल रहा है जिससे जाम से निजात दिलाने की कोशिश कर रही है। परंतु एक तरफ  से वाहनों को हटाया जा रहा है तो दूसरी ओर रेडी फेडी वाले सड़क पर अपनी चारपाई व ठेला लगा कर सड़क को और संकरा कर रहे है जिससे आए दिन जाम की स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने बताया कि हैरानी की बात यह है कि  कुछ रेडी वाले अंडे मछलिया चिकन मोमोज चोमिन के ठेला सड़क के किराने लगाते है और जिस पर पुरे बाजार की धूल मिटी बैठी होती है। जिससे लोगो के स्वास्थ्य के साथ खुले आम खिलवाड़ किया जा रहा है प्रशासन को इस बात की कोई खबर तक नहीं है  जहा प्रदेश भाजपा सरकार एक और फूड सेफ्टी एक्ट की बात करती है वहीं रोहड़ू बाजार ने  इस एक्ट की खुलेआम धजिया उड़ाई जा रही है। वहीं बिजली विभाग की कार्यप्रणाली बहुत ही लचर नजर आ रही है। बाजार में बिजली के खंबों का  काम पिछले 8-9 महीने से बदलने का चल रहा है जो कि पूरा भी हो चुका है लेकिन जो पुराने वाले खंबे है अभी तक नहीं हटाए गए जिससे जाम की स्थिति हर वक्त बाजार में बनी रहती है। कुछ समय पहले बारिश से मीट मार्किट के सामने एक खम्बा गिर जाने से बिजली की केबल टूट गई थी मीटमार्किट से चौहान कॉम्प्लेक्स तक पूरी केवल नाली में पड़ी है जिसको बिजली विभाग अभी तक खंबे पर नही चढ़ा सका है। केबल सड़क पर होने के कारण करंट लगने का अंदेशा हो सकता है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App