लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा

By: Sep 30th, 2019 12:20 am

स्वारघाट में गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए शिमला की टीम ने की कार्रवाई

स्वारघाट-सीआईए शिमला की टीम ने स्वारघाट में अधूरे व जाली कागजातों के साथ तिरपाल ओढे़ पॉपलर लकड़ी से भरा एक ट्रक पकड़कर आगामी कार्रवाई के लिए वन विभाग के सुपुर्द किया है। जानकारी के अनुसार नेरचौक से रात के अंधेरे में लकड़ी से भरा यह ट्रक पंजाब की ओर ले जाया जा रहा था। जैसे ही इसकी सूचना क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी शिमला को मिली, उसके बाद से ही सीआईए के राज्य प्रभारी देवराज कपिल की अगवाई में रविंद्र सिंह व दिनेश पटियाल ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर निगरानी रखनी शुरू कर दी। रात करीब दस बजे यह ट्रक सीआईए की टीम को गंभर पुल के पास कीरतपुर की ओर जाता मिला, जिसका पीछा करने पर स्वारघाट पुलिस की सहायता से इस ट्रक को स्वारघाट में रोक लिया गया। जब चालक के ट्रक से तिरपाल हटाकर अंदर भरी लकड़ी से संबंधित कागजात पेश करने को कहा गया तो चालक के पास मूल दस्तावेजों की बजाय सिर्फ उनकी अधूरी छाया प्रतियां ही मिली जो भी संदेहजनक पाई गई। सीआईए की टीम ने खचाखच पॉपलर लकड़ी से भरे इस ट्रक को वजन के लिए जब एआरटीओ बैरियर नालियां स्थित धर्म कांटे पर पहुंचाया तो धर्मकांटा भी खराब पाया गया। इसके बाद सीआईए ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई के लिए वन विभाग स्वारघाट के सुपुर्द कर दिया है। ट्रक चालक की पहचान चमन लाल निवासी मंडी के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि सीआईए के स्टेट इंचार्ज देवराज कपिल ने की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App