सफाई से दूर भगाएं बीमारियां

By: Sep 18th, 2019 12:20 am

बजौरा में स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान सांसद रामस्वरूप शर्मा ने किया संबोधित

कुल्लू –स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता बहुत आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति को इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। यह बात लोकसभा सांसद रामस्वरूप शर्मा ने बजौरा क्षेत्र में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान कही। यह कार्यक्रम सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया गया। रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि स्वच्छता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसके तहत देशभर में अभियान चलाए जा रहे हैं। स्वच्छता को लेकर उनकी सोच को साकार बनाना सभी देशवासियों का दायित्व है।  इसके उपरांत सांसद ने सैंज घाटी के गांव शैंशर में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को 69वें जन्मदिन पर बधाई दी। इस दौरान बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि शैंशर जैसे दूरवर्ती गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत प्रदान करेगा। बहुत से लोग छोटी-मोटी बीमारियों के लिए दूर अस्पताल जाना ठीक नहीं समझते, जिस कारण वे गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी और उनके अनेक ऐतिहासिक फैसलों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों को साफ.-सफाई रखने को कहा, ताकि बीमारियां न फैलंे। इस अवसर पर एसडीएम एमआर भारद्वाज, जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा, मंडलाध्यक्ष बलदेव महंत, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. जोशी प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य बनवारी लाल, नवल नेगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी दोनों कार्यक्रमों के दौरान सांसद के साथ मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App