हेपेटाइटिस-बी, सी के मरीजों का इलाज फ्री

By: Sep 13th, 2019 12:01 am

प्रदेश सरकार ने जारी की अधिसूचना; मिलेगी सुविधा, 2030 तक रोग को खत्म करने का लक्ष्य

कांगड़ा – हिमाचल प्रदेश में हेपेटाइटिस बी और सी के रोग से ग्रस्त मरीजों को अब निःशुल्क उपचार सुविधा प्राप्त होगी। केंद्र सरकार की नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत यह सुविधा प्रदान की जाएगी। वर्ष 2030 तक इस रोग को समाप्त करने के रखे गए लक्ष्य के तहत हेपेटाइटिस बी और सी के मरीजों को निःशुल्क सुविधा प्रदान करने को प्रदेश सरकार ने भी अधिसूचना जारी कर दी है। इसके चलते स्वास्थ्य संस्थानों में इन रोगों के उपचार को लेकर प्रक्रियाएं आरंभ कर दी हैं। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने वर्ष 2017 में देश में नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम को शुरू किया गया था, जिसके चलते कुछेक राज्यों में इस योजना को शुरू कर दिया गया था। हिमाचल प्रदेश में इस योजना के तहत मरीजों को राहत प्रदान करने के लिए भी सरकार ने इस योजना को शुरू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं। हिमाचल में इस रोग के मुफ्त इलाज शुरू करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। हेपेटाइटिस पांच प्रकार ए, बी, सी, डी और ई होते हैं, लेकिन इसमें बी और सी सबसे ज्यादा खतरनाक होते हैं। अभी तक इसका इलाज पूरी तरह फ्री नहीं था। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत अब हिमाचल प्रदेश में हेपेटाइटिस बी और सी का इलाज मरीजों को निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। सरकार के निर्देशों के चलते डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में उक्त रोग के उपचार तथा टेस्ट को शुरू करने के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी है। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक टांडा डा. सुरिंद्र सिंह भारद्वाज ने बताया कि केंद्र द्वारा शुरू किए गए नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत अब प्रदेश में भी मरीजों को निःशुल्क उपचार सुविधा प्रदान की  जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी है तथा जल्द ही यह सुविधा टांडा अस्पताल में भी मिलना आरंभ हो जाएगी।

ये हैं बीमारी के लक्षण

हेपेटाइटिस बी और सी का प्राथमिक लक्षण शरीर में दर्द होना है। पीलिया होना भी इसका लक्षण है। पेट में पानी भर जाना, लीवर में दर्द होना, खून की उल्टियां होना, भूख न लगना, पेट में सूजन आ जाना इस रोग के लक्षण होते हैं। हेपेटाइटिस बी वायरस के कारण होने वाला लीवर का एक गंभीर संक्रमण है। हेपेटाइटिस सी लीवर की बीमारियों का प्रमुख कारण है। यदि समय से इसका इलाज नहीं करवाया जाता है, तो यह लीवर कैंसर का रूप ले लेता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App