15 से मनाया जाएगा आयुष्मान पखवाड़ा

By: Sep 14th, 2019 12:01 am

शिमला – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन परमार ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना प्रदेश में 23 सितंबर, 2018 को आरंभ की गई थी। इसका एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 15 सितंबर, 2019 को 11 बजे एक रैली आयोजित की जाएगी, जो माल रोड लिफ्ट से स्कैंडल प्वाइंट होते हुए ऐतिहासिक रिज मैदान पर संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत 22 लाख पात्र लोगों को 7.75 लाख रुपए के गोल्डन कार्ड जारी किए गए हैं तथा 30491 से अधिक लाभार्थियों ने 30.69 करोड़ के निःशुल्क उपचार की सुविधा प्राप्त की है। परमार ने कहा कि इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा का प्रावधान है। वर्तमान में प्रदेश में 199 अस्पताल इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं, जिनमें से 52 निजी अस्पताल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App