336 छात्राओं में जोरदार संघर्ष

By: Sep 1st, 2019 12:12 am

कुनिहार स्कूल में छात्राओं की अंडर-19 जिला खेेलें शुरू, खंड विकास अधिकारी विवेक पॉल ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

कुनिहार – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र कुनिहार में शनिवार को जिला स्तरीय अंडर-19 छात्रा  मेजर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में खंड विकास अधिकारी कुनिहार विवेक पॉल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि का स्वागत फूल मालाओं के साथ जिला क्रीड़ा संघ (उच्चतर) व विद्यालय परिवार द्वारा किया गया। मुख्यातिथि द्वारा जिला सोलन क्रीड़ा संघ (उच्चतर) के ध्वजारोहण के साथ मेजर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिला के 21 निजी व सरकारी विद्यालयों के करीब  336 छात्रा खिलाड़ी हाकी, बास्केटबाल, हैंडबाल, बॉक्सिंग, जुड्डो, शतरंज आदि खेलों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपने हुनर व दमखम का प्रदर्शन करेंगी। खेलों में चयनित मेधावी खिलाड़ी कुल्लू, मंडी, हमीरपुर बिलासपुर व शिमला जिलों में होने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला सोलन का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम का आगाज स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा वंदे मातरम से हुआ। मुख्यातिथि ने सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्जवलित कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गए। इस दौरान स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर ने मुख्यातिथि सहित सभी मेहमानों का स्वागत किया। जिला क्रीड़ा संघ सोलन (उच्चतर)एडीपीओ सरला ठाकुर ने भी मुख्यातिथि सहित सभी मेहमानों का स्वागत किया व पिछले वर्ष की जिला की खेलों में पाई उपलब्धियों को मुख्यातिथि के समक्ष रखा। जिला क्रीड़ा संघ उच्चतर सोलन व स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विवेक पॉल ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी हमारे जीवन का अहम पहलू है। खेलों में पसीना बहा कर सफलता के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने सभी खिलाडि़यों को नशे व मोबाइल फोन से दूर रह कर खेल भावना से खेलते हुए सफलता पाने व सभी  के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर, एडीपीओ जिला क्रीड़ा संघ उच्चतर सोलन सरला ठाकुर  सहित विद्यालय स्टाफ व छात्र खिलाड़ी मौजूद रहे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App