52 लाख के सेब खरीद फुर्र

By: Sep 22nd, 2019 12:30 am

ठगी का शिकार हुआ रोहड़ू का आढ़ती, कश्मीर के खरीददारों पर आरोप

रोहडू – रोहडू पुलिस थाना में शनिवार को एक सेब आढ़ती से 52 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आढ़ती के साथ कश्मीर के कुछ खरीददार काफी समय से सेब खरीद रहे थे। सेब आढ़ती का आरोप है कि खरीददारों पर 52 लाख रुपए का बकाया अभी बाकी है और वे रोहडू से बिना पूछे ही कहीं फरार हो गए हैं। जब उनसे संपर्क साधने की कोशिश की गई, तो उनसे कोई संपर्क भी नहीं हो रहा है। पुलिस के अनुसार सुधीर शर्मा ने थाना आकर एक रिपोर्ट दर्ज की है कि वह सेब का कारोबार रोहडू में करता है तथा इस साल इसका कारोबार अढाल फ्रूट के नाम पर जम्मू और कश्मीर के साथ चल रहा था। जम्मू-कश्मीर के इस कारोबारी का नाम अरहान, जावेद, सोनू था, जो 20 सितंबर शुक्रवार को चकमा देकर भाग गए हैं, जिनसे सुधीर शर्मा का करीब 52 लाख रुपए लेना बकाया था। वहीं, पुलिस ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बाहरी राज्यों से लगती हिमाचल की सीमा पर लगे नाकों, बैरियर पर इसकी सूचना दे दी है, ताकि सभी को पकड़ा जा सके। उपरोक्त  सभी रोहडू से गाड़ी लेकर रोहडू से निकले थे। पुलिस ने दिल्ली व अन्य राज्यों को भी अलर्ट कर दिया है। मामला आपसी लेनदेन का है व पुलिस द्वारा सभी स्थानीय सेब व्यापारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए  गए हैं। पुलिस ने हिमाचल के साथ लगते सभी नाके व बैरियर पर सूचना दे दी है। दिल्ली व अन्य राज्यों में भी अलर्ट जारी कर दिया है। डीएसपी सुनील नेगी ने बताया कि पुलिस समय-समय पर सभी व्यापारियों को इस संदर्भ में दिशा-निर्देश भी जारी करती आई है, लेकिन कारोबारी इस मामले में अभी तक जागरूक नहीं पा रहे हैं, जिसका भुगतान सेब आढ़तियों को आए दिन भुगतना पड़ रहा है। इन घटनाओं का प्रभाव सबसे अधिक बागबानों पर पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App