सेंट सोल्जर में फर्स्ट ऐड  के प्रति जागरूक

By: Sep 16th, 2019 12:01 am

जालंधर -सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट की छात्राओं द्वारा फर्स्ट ऐड  के लिए जागरूक करने के लिए एक अवेयरनेस कैंप का आयोजन सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल खाम्ब्रा ब्रांच में किया गया।  प्रिंसीपल नीरज सेठी के दिशा निर्देशों पर जीएनएम छात्राओं सुखदीप, प्रेरणा, सिमरन, अन, पूजा, गुरविंदर, निशा व सुमन आदि  स्कूल में पहुंचे। स्कूल प्रिंसीपल रूपिंदर कौर और स्टाफ मेंबर द्वारा उनका स्वागत किया गया।  जीएनएम छात्रों ने बताया कि किसी भी छात्र को अगर किसी भी तरह की कोई चोट लगती है तो उसको उसी टाइम फर्स्ट ऐड स्कूल में हम कैसे दे सकते हैं। इसके बारे में जागरूक करने के लिए जीएनएम  छात्राओं ने स्कूल छात्राओं के लिए डेमोंसट्रेशन दिए। प्रैक्टिकल रूप में करके दिखाते हुए उन्होंने बताया कि यदि किसी भी बच्चे को स्कूल में चोट लग जाती है, तो तुरंत हम  कैसे उसको स्कूल लेवल पर ही पहले फर्स्ट ऐड दे सकते हैं और उसके बाद उसको डाक्टर के पास ले जा सकते हैं। इस प्रकार अगर किसी  अध्यापक, 4जी क्लास इंप्लाई या किसी भी बच्चे को किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो उसे कैसे तुरंत हमने फर्स्ट  ऐड देनी है। रुपिंदर कौर ने कहा कि यह भी एजुकेशन का एक अहम भाग है, जिसमें बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ सेफ्टी के लिए भी जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App