अच्छा होता, इस्तीफा देकर चुनाव का हिस्सा बनते बिंदल

By: Oct 19th, 2019 12:03 am

राजगढ़ – विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुकेश अग्निहोत्री ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर भाजपा नेताओं विशेषकर विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल की भूमिका पर कड़ा संज्ञान लिया है। अग्निहोत्री ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का मामला अब प्रदेश तक नहीं रहेगा, बल्कि लोकसभा व राष्ट्रपति तक जाएगा। अगले विधानसभा सत्र के पहले दिन सत्र आरंभ होने से पहले अध्यक्ष की भूमिका पर चर्चा होगी। बेहतर होता यदि वह इस्तीफा देकर चुनाव में हिस्सा लेते। उन्होंने कहा कि उपचुनाव पच्छाद में हो रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कश्मीर के नाम पर वोट मांग रहे हैं। एनएच को लेकर भी अग्निहोत्री ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में बनने वाले 65 हजार करोड़ के 69 और पच्छाद के चार एनएच पर क्यों डीपीआर नहीं बनी। एक नोटिफिकेशन भी जनता को भाजपा दिखा दे। उन्होंने कहा कि हाटी समुदाय के लोगों को दिल्ली दरबार तक ले गए और वहां से मंत्री लाकर घोषणाएं भी करवाई, लेकिन स्थिति सबके सामने है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App