आईपीबी के साथ जुड़ेंगे डिपो

By: Oct 19th, 2019 12:20 am

ऊना –कलरुही सहकारी सभा के अंतर्गत राशन डिपो में डाक विभाग के सौजन्य से राशन के वितरण का भुगतान डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक प्रणाली के द्वारा ग्राहकों द्वारा किया गया। इससे ग्राहकों को एवं डिपो राशन विक्रेता को काफी आसानी से कार्य करने में मदद मिली। पहले खुले पैसों की दिक्कत के कारण जो परेशानी आती थी उससे आज दो-चार नहीं होना पड़ा। इसके अलावा राशन विक्रेता को नकदी ट्रांसफर करने के लिए बैंक जाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ी और डिपो से ही नेफ्ट के द्वारा उन्होंने राशि का हस्तांतरण कांगड़ा को-आपरेटिव बैंक को कर दिया। इस मौके पर 30 लोगों ने डिजीटल के माध्यम से सस्ते राशन का भुगतान किया गया। कुल 9980 की राशि डिपो राशन विक्रेता को प्राप्त हुई। इस मौके पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक शाखा ऊना के मैनेजर जसविंद्र सिंह जी विशेष रूप से कलरुही सहकारी सभा में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि भविष्य में अन्य डिपो राशन विक्रेता भी आईपीवी के साथ जुड़ेंगे और लोगों को सुविधा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय शाखा डाकपाल कलरुही को जाता है जिन्होंने कलरुही ग्राम पंचायत के अंतर्गत टिब्बी गांव को आईपीवी की सक्षम ग्राम योजना के अंतर्गत पूर्णता डिजिटल ग्राम बनाया है। वहीं, अधीक्षक डाकघर ऊना राम तीर्थ शर्मा ने इसके लिए सभी ग्राम वासियों एवं डिपो राशन विक्रेता को बधाई दी है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App