एलपीयू में आनंद का सुपर-30 ज्ञान

By: Oct 7th, 2019 12:02 am

जालंधर –बालीवुड बायोपिक ‘सुपर 30’ के रियल हीरो महान गणितज्ञ आनंद कुमार लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) कैंपस पहुंचे, जहां उन्होंने एलपीयू के हजारों विद्यार्थियों के साथ बातचीत की। प्रो. आनंद के जीवन चरित्र को बालीवुड के शीर्ष अभिनेता ऋत्विक रोशन ने निभाया है, जिसके लिए उन्हें बहुत अधिक सम्मान और प्रशंसा प्राप्त हो रही है। यह अवसर था, एलपीयू के विद्यार्थियों पर आधारित ‘संकल्प एनवायरो’ ऑर्गेनाईजेशन द्वारा आयोजित शैक्षिक प्रोग्राम ‘शिक्षा’ का, जिसका लक्ष्य आसपास के गांव के गरीब विद्यार्थियों को शिक्षित करना है। एलपीयू के विद्यार्थियों से वार्तालाप करते हुए आनंद कुमार ने उनको जीवन में अपनाने के लिए सफलता उन्मुख कई बातें बताई। गरीबी में बिताए गए अपने विद्यार्थी जीवन और उसके बावजूद भी किए गए कई मानवीय कार्यों के बारे में बातचीत करते हुए, आंनद कुमार ने माता-पिता, छोटे-भाई तथा अपने विद्यार्थियों द्वारा प्रदान किए गए हौंसले व शक्ति की कई प्रेरणादायी बातें सांझा की। गरीबी के वातावरण के बावजूद आनंद कुमार विगत 18 वर्षों से अपने घर में ही नवीनतम सुपर-30 शैक्षिक प्रोग्राम चला रहे हैं, जिसके तहत विद्यार्थियों को वर्ष भर तक निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है, जिसके तहत विद्यार्थी सुप्रसिद्ध आईआईटी संस्थानों व बाद में प्रसिद्ध क पनियों में प्रवेश प्राप्त कर सकें। आनंद कुमार ने एलपीयू की प्रबंधन समिति का विविध अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय विद्यार्थियों को संबोधन करने के लिए अवसर प्रदान करने तथा योगय विद्यार्थियों में नवीनतम शिक्षा की ज्वाला को रोशन करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। एलपीयू की प्रबंधन समिति की ओर से चांसलर अशोक मित्तल, प्रो चांसलर रश्मि मित्तल, डीजी सुभाशीष मजूमदार व एगजीक्युटिव डीन डा. संजय मोदी ने विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App