ऑनलाइन जानकारी शेयर करना सीखा

By: Oct 17th, 2019 12:30 am

मंडी डाइट में कार्यशाला के दौरान चार शिक्षा खंडों के 125 प्राथमिक शिक्षकों ने लिया भाग

मंडी –जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में पूर्व प्राथमिक अध्यापकों की तीन दिवसीय कार्यशाला बुधवार को संपन्न हो गई। इस दौरान शिक्षा खंड सदर-एक व दो, साईगलू और  बल्ह खंड के करीब 125 प्राथमिक शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ जिला परियोजना अधिकारी बलबीर भारद्वाज ने किया। इस दौरान पूर्व प्राथमिक कक्षाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी अध्यापकों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयत्न करने चाहिएं। हमारी पूर्व प्राथमिक पाठशालाओं में छोटे बच्चों की उपस्थिति के जो टारगेट हमने पूरे किए, वह शुरुआती दौर में अपने आप में एक उपलब्धि है।  कार्यशाला के दौरान पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के पांच प्रकार के विकास की जानकारी दी गई। इसमें बौद्धिक, शारीरिक, भावनात्मक, भावनात्मक और भाषा विकास विषयों पर चर्चा की गई। कार्यशाला में रेडिनेस मेले का आयोजन किया गया।   अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।  वहीं स्रोत व्यक्तियों ने बताया कि ऑनलाइन लिंक देकर बच्चों की पूर्ण जानकारी कैसे शेयर करेंगे। पाठ्यक्रम से संबंधित गतिविधियों के बारे में पूर्ण रूप से ऑनलाइन लिंक के साथ जानकारी दी गई,  जिससे अध्यापक काफी उत्साहित हुए और बच्चों के कक्षा कक्ष को सजाने के बारे में नए-नए विचार आपस में साझा किए। तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन पर विशेष अतिथि के रूप में उपायुक्त ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर ने शिरकत की। उन्होंने शिक्षकों के रेडिनेस मेले की काफी तारीफ  करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा प्रयास है इससे  बच्चों को शिक्षण रुचिकर लगेगा और अभिभावकों की सोच को भी नई दिशा मिलेगी कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी मीनाक्षी कपूर के अलावा अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App