कंपनी गेट के बाहर रोके 49 कर्मचारी

By: Oct 8th, 2019 12:30 am

लेबर कमिश्नर के आदेशों के बाद भी एचएफसीएल कंपनी प्रबंधन ने नहीं होने दी एंट्री, हफ्ते बाद भी आदेशों पर नहीं हुआ अमल

सोलन –एचएफसीएल कंपनी में प्रबंधक की मनमानी कर्मचारियों पर भारी पड़ रही है। कंपनी प्रबंधक लेबर कमिश्नर के द्वारा जारी किए गए आदेशों को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। इसके चलते कंपनी से तालाबंदी किए कर्मचारियों को बहाल नहीं किया जा रहा है। हालांकि लेबर कमिश्नर द्वारा जारी आदेशों के बाद से कर्मचारी रोजाना ड्यूटी समय पर कंपनी जाते हैं पर उन्हें गेट से अंदर जाने से रोक लिया जाता है। जानकारी के अनुसार सोमवार को भी कर्मचारी समयानुसार कंपनी गेट पर पहुंचे, लेकिन गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें अंदर आने से रोक दिया। इस दौरान पुलिस को भी बीचबचाव के लिए आना पड़ा। कर्मचारियों का कहना है कि बीते दिनों श्रम कमिश्नर की ओर से तालाबंदी किए 49 कर्मचारियों को बहाल करने के आदेश कंपनी को जारी किए थे और आदेशों को आए भी एक सप्ताह का समय होने वाला है। बता दें कि कंपनी प्रबंधन ने बीते दिनों 49 कर्मचारियों के लिए तालाबंदी, तीन कर्मचारियों को सस्पेंड, 10 कर्मचारियों का स्थानांतरण व 22 कर्मचारियों को टर्मिनेट कर दिया था। इसके बाद कर्मचारी कंपनी के विरोध में सड़कों पर उतर गए थे। कर्मचारी यूनियन द्वारा कर्मचारियों से संबंधित मांगों को लेकर कंपनी प्रबंधक को मांग पत्र सौंपा गया था। लेकिन कंपनी प्रबंधक ने कर्मचारियों की मांग को दरकिनार कर दिया व कर्मचारी यूनियन के प्रधान, सचिव, संयुक्त सचिव को निलंबित कर दिया और अन्य कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए थे। काफी दिन तक विरोध के न थमने पर व मांगंे पूरी न होने पर कर्मचारियों ने इस मामले को श्रम कार्यालय में उठाया लेकिन यह भी इस मामले का हल न होने के बाद कर्मचारियों ने श्रम का दरवाजा खटखटाया था। जहां से 49 कर्मचारियों के लिए तालाबंदी खोलने के आदेश कंपनी को दिए थे लेकिन सप्ताह बाद भी कंपनी द्वारा आदेश नहीं माने है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App