कुल्लू को 160 करोड़ के 32 प्रोजेक्ट मंजूर

By: Oct 15th, 2019 12:01 am

कुल्लू – जिला कुल्लू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए जलजीवन मिशन के तहत करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे। इसका खुलासा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू दशहरा उत्सव के समापन पर किया। उन्होंने कहा कि कुल्लू के लिए 32 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई थी, जिसके तहत 160 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कार्यों के तहत कुल्लू सर्किल के लिए 38 करोड़ रुपए का बजट परिव्यय रखा गया था। राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन पर काम में तेजी लाई गई और सुंदरनगर से मनाली के बीच एक साल में खिंचाव पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू को 13 योजनाएं मिली हैं, जिस पर 48 करोड़ खर्च होंगे। प्रधानमंत्री सड़क योजना पर कुल्लू जिला में करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं। पुलों के निर्माण पर 22 करोड़ और नाबार्ड के तहत 18 परियोजनाएं हैं, जिन पर भी करोड़ों रुपए खर्च किए जाने हैं। रामशिला-बिजली महादेव सड़क के विस्तारीकरण पर 17 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, इस कार्य को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोहतांग सुरंग के समयबद्ध समापन को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और बिजली महादेव और रोहतांग सुरंग तक रोप-वे के निर्माण के प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों की शानदार जीत सुनिश्चित करने के लिए राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया। भाजपा ने लोकसभा चुनावों में राज्य के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में नेतृत्व कर अपने आप में एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इन चुनावों में भाजपा का वोट प्रतिशत राज्य में सबसे अधिक था। पीएम ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए, जैसे कि धारा-370 समाप्त करना, जो घाटी में आतंकवाद और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के प्रसार का मूल कारण था।

होनहारों को बांटे इनाम

मुख्यमंत्री ने इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और दशहरा आयोजन समिति द्वारा लाई गई स्मारिका का विमोचन किया। उन्होंने वृत्तचित्र गैलेंट्री सागा-बीआरओ का एक पोस्टर भी जारी किया, जिसमें राज्य भाषा और कला अकादमी द्वारा प्रकाशित एक पुस्तिका और कुल्लू संस्कृत विकास मंच द्वारा प्रकाशित एक स्मारिका अटल समृद्धि का विमोचन किया। मुख्यमंत्री को युवा लेखक, वास्तुकार और पारंपरिक काठकुनी घर में विशेषज्ञ राहुल भूषण द्वारा लिखित, पश्चिमी हिमालय-एक तुलनात्मक अध्ययन में एक पुस्तक स्वदेशी भवन अभ्यास प्रणाली प्रस्तुत की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App