केदारनाथ धाम में यात्रियों की राह आसान

By: Oct 11th, 2019 12:02 am

रुद्रप्रयाग – केदारनाथ धाम अब चारों ओर से सुरक्षित हो गया है। एक ओर मंदिर के ऊपरी तरफ वर्ष 2016 में थ्री टियर प्रोटेक्शन वॉल बनाकर केदारपुरी को सुरक्षा कवच प्रदान किया गया वहीं अब मंदाकिनी और सरस्वती नदी के किनारे मास्टर प्लान से सुंदर, सुरक्षित और मजबूत रास्ते बनकर तैयार हो गए हैं। केदारपुरी में विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर को रास्तों के जाल से जोड़ दिया गया है। वर्ष 2013 में आई भीषण आपदा के बाद तहस-नहस हुई केदारपुरी अब पूरी तरह बदल गई है। करीब छह सालों में केदारनाथ को पूरी तरह सुरक्षित कर दिया गया है। बड़े खेल मैदान की तरह मंदिर परिसर में यात्री आनंद महसूस कर रहे हैं, जबकि इसके ठीक आगे बनाए गए गोल चक्कर में यात्री केदारपुरी का लुफ्त उठा रहे हैं। बीते वर्ष मंदाकिनी नदी के किनारे यात्रियों की आवाजाही के लिए 390 मीटर लंबे और पांच मीटर चौड़े आस्था पथ का निर्माण किया गया।

गरुड़चट्टी और भैरव मंदिर को बन रहे पुल

डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया, भैरव मंदिर जाने के लिए पुल का काम जोरों पर चल रहा है। जबकि गुरुड़चट्टी के लिए पुल के एम्बडमेंट तैयार हो रहे हैं। इस वर्ष शीतकाल में इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इन दोनों पुलों के निर्माण से भगवान भैरवनाथ और गरुड़चट्टी की आवाजाही काफी आसान हो जाएगी। केदारनाथ में सरस्वती नदी किनारे रास्ते का निर्माण पूरा कर दिया गया है। जबकि मंदाकिनी नदी किनारे आस्था पथ बीते साल ही बना दिया गया है। आने वाले यात्रा सीजन में इन रास्तों का यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App