खड्ड का पानी पी रहे कुंदख स्कूल के बच्चे

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

मंडी – प्राथमिक पाठशाला कुंदख के बच्चे लंबे समय से खड्ड से उठाए जा रहे पानी को पीने के लिए मजबूर हैं। हालांकि नजदीकी गांव कुंदख को आईपीएच विभाग बेहतर स्कीम से पानी मुहैया करवा रहा है , लेकिन स्कूल के लिए इस स्कीम के पानी मुहैया करवाना आईपीएच विभाग के लिए परेशानी का सबब बन गया है। कुंदख गांव के बाशिंदे स्कूल के लिए अपनी स्कीम से पानी दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। मजबूरी में बच्चों को स्वच्छ पानी से महरूम रहना पड़ रहा है। उधर, शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी कुंदख स्कूल की इस समस्या को लेकर अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं। शिक्षा खंड मंडी सदर दो कटौला के तहत आने वाले कुंदख प्राइमरी स्कूल में बच्चों को स्वच्छ पानी न मिलने पर स्कूल प्रबंधन समीति ने सवाल उठाया है। समिति प्रधान सरस्वती ने बताया कि स्कूल के लिए लंबे समय से नजदीकी एक खड्ड से पीने का पानी सप्लाई किया जा रहा है। आईपीएच विभाग को बार-बार मांग की जा रही है कि स्कूल के लिए उस स्रोत से पानी मुहैया करवाया जाए, जिससे नजदीकी कुंदख गांव को पानी दिया जाता है, क्योंकि वह पानी साफ है और बच्चों के स्वास्थ्य के लिहाज से ज्यादा सुरक्षित है। दूसरी ओर खड्ड से उठाए पानी से बच्चों की सेहत पर खतरा हमेशा मंडराता रहता है। एसएमसी का यह भी आरोप है कि आईपीएच विभाग को कई बार इस समस्या के बारे में अवगत करवाया गया है, लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं हो पाया है। उन्होंने शिक्षा विभाग व आईपीएच विभाग से मांग की है कि कुंदख स्कूल के बच्चों को मुख्य स्कीम से पानी मुहैया करवाया जाए और  खड्ड से दी जा रही सप्लाई तुरंत बंद की जाए। इस बारे आईपीएच विभाग के जेई एमएल चंदेल का कहना है कि स्कूल के लिए जो पानी मुहैया करवाया जा रहा है वह भी साफ है। पानी खड्ड से लिफ्ट किया जाता है, लेकिन स्कूल को सप्लाई से पूर्व क्लोरीनेशन की जाती है। उन्होंने कहा कि स्कूल की तरफ से पहले भी यह मांग आई थी कि संस्थान को उसी स्रोत से पानी दिया जाए, जिससे कुंदख गांव को आपूर्ति होती है, लेकिन ग्रामीण इस बात का विरोध कर रहे हैं। एमएल चंदेल ने कहा कि सोमवार को वह फिर कुंदख गांव के लोगों से मिलेंगे और स्कूल के लिए उस स्कीम से पानी मुहैया करवाने पर सहमति बनाने के प्रयास करेंगे।  उधर, इस  बारे  में खंड शिक्षा अधिकारी सदर दो हेमराज का कहना है कि इस बारे में कुंदख स्कूल की तरफ से उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। मामला ध्यान में आया है शीघ्र ही आईपीएच विभाग के साथ संपर्क साधकर बच्चों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाना सुनिश्चित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App