गैंग का पर्दाफाश…चिट्टे संग महिला अरेस्ट

By: Oct 14th, 2019 12:20 am

अंबोटा में नाके के दौरान दो युवक भी गिरफ्तार; वैन से नशे की सीरिंज भी बरामद, 9.65 ग्राम चरस व 3.64 ग्राम चिट्टा पकड़ा

गगरेट  – मादक द्रव्य पदार्थों की तस्करी कर रहे एक गैंग का पर्दाफाश करने में गगरेट पुलिस को सफलता हाथ लगी है। इस गैंग में एक महिला भी शामिल है जो मादक द्रव्य पदार्थों की तस्करी में शामिल बताई जा रही है। पुलिस ने गैंग में शामिल तीन लोगों से चरस व चिट्टे की खेप बरामद कर उनके विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रविवार को एएसआई रमेश चंद की अगवाई में हैड कांस्टेबल ब्रिज भूषण हैड कांस्टेबल कमल कुमार लेडी कांस्टेबल राज कुमारी व कांस्टेबल राजेश नारायण पर आधारित टीम जब इलाके में गश्त पर थी तो इन्हें मादक द्रव्य पदार्थों की तस्करी कर रही गैंग के बारे में पता चला। इस पर तुरंत हरकत में आई पुलिस टीम ने बहुतकनीकी संस्थान अंबोटा के समीप नाका लगा लिया। इसी बीच एएसआई रमेश चंद ने उधर से गुजर रही मारुति वैन को रुकने का इशारा किया तो वैन में बैठे दो युवक व महिला घबरा गए और एक युवक ने एक पुडि़या को मुंह में डाल लिया। पुलिस टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए युवक के मुंह से पुडि़या निकाल कर जांच की तो वो चिट्टा निकला। इस दौरान दूसरे युवक की तलाशी पर उससे 9.65 ग्राम चरस बरामद हुई, जबकि महिला की तलाशी लेने पर उसके पास भी 3.64 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इनकी शिनाख्त पूजा कुमारी हाल निवासी अंब, शांता कुमार निवासी घेबट बेहड़ व रोहित कुमार निवासी कलोह के रूप में हुई है। मारुति वैन से इंजेक्शन लगाने की सिरिंज भी बरामद हुई हैं। पुलिस को इस गैंग से कई महत्त्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है। बहरहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी मनोज जम्वाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश कर इनका पुलिस रिमांड हासिल करने का प्रयास किया जाएगा। स्थानीय जनता ने नशे के खिलाफ पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App