चीनी राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग पहुंच रहे भारत, ट्विटर पर गूंजा ‘फ्री हॉन्ग कॉन्ग’

By: Oct 11th, 2019 11:09 am

चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग वुहान समिट के एक साल बाद अनौपचारिक बैठक के लिए आज तमिलनाडु के ममल्लापुरम (महाबलिपुरम) पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाबलिपुरम में चीनी राष्‍ट्रपति का स्‍वागत करेंगे। शी चिनफिंग के स्‍वागत के लिए जहां महाबलिपुरम को दुलहन की तरह से सजा दिया गया है, वहीं ट्विटर पर चीनी राष्‍ट्रपति का तीखा विरोध शुरू हो गया है। हजारों की संख्‍या में लोग ट्वीट कर चीनी राष्‍ट्रपति से ‘फ्री हॉन्ग कॉन्ग’ की मांग कर रहे हैं। बता दें कि हॉन्गकॉन्ग के लेकर दुनिया में कई जगह चीन की आलोचना हो रही है।भारत में ट्विटर पर ‘फ्री हॉन्ग कॉन्ग’ टॉप टेन में ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि हांगकांग में कई महीनों से जारी हिंसक प्रदर्शनों को खत्म करने के लिए सरकार आपात शक्तियों का इस्तेमाल करने और नकाब पर पाबंदी लगाने के बारे में विचार कर रही है। इसी बीच हजारों लोगों ने नकाब पहनकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। सभी प्रदर्शनकारी बीजिंग समर्थक शासन द्वारा औपनिवेश काल के कानून के संभावित इस्तेमाल का विरोध कर रहे थे।अर्द्ध स्वायत्त शहर पर चीन के शासन के खिलाफ लोगों का गुस्सा प्रदर्शनों और हिंसक झड़पों का रूप ले चुका है। बीते चार महीने से जारी इन हालात के बदलने के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं। पहचान छिपाने के लिए प्रदर्शनकारियों ने नकाब पहन रखे थे। आंसू गैस तथा गोलियों से बचाव के लिए उन्होंने पीले रंग के हेल्‍मेट, रंगीन चश्मे तथा रेस्पिरेटर पहन रखे थे।

ट्विटर पर 69 हजार से अधिक ट्वीट
हॉन्‍ग कॉन्‍ग के इन प्रदर्शनकारियों के समर्थन में अब बड़ी संख्‍या में भारत के लोग भी आ गए हैं। ट्विटर पर 69 हजार से अधिक #FreeHongKong हैशटैग के साथ ट्वीट किए हैं। आकाश चौहान ने लिखा, ‘अगर चीन बार-बार पाकिस्तान के कहने पर कश्मीर के मुद्दे में हस्तक्षेप कर सकता है तो हम हॉन्‍ग कॉन्‍ग के उपर हो रहे अत्याचार पर क्यों कुछ नहीं बोल सकते।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App