छात्राओं को छेड़ने वाला अवार्डी शिक्षक सस्पेंड

By: Oct 31st, 2019 12:02 am

शिमला –शिमला जिला के रोहड़ू के सरकारी स्कूल में कार्यरत छेड़खानी के आरोपी शिक्षक को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। उच्च शिक्षा निदेशक ने स्कूल की सैक्सुअल हरासमेंट कमेटी व प्रधानाचार्य द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाइ की है। उच्च शिक्षा निदेशक डा.अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि इस रिपोर्ट में शिक्षक दोषी पाया गया है। शिक्षा विभाग के मूताबिक छात्राओं ने भी शिक्षक के खिलाफ बयान दिए हैं, जिसके आधार पर शिक्षक को सस्पेंड किया गया है। हालांकि विभाग ने मामले पर उच्च स्तरीय जांच भी बिठा दी है। विभाग ने जिला उपनिदेशक (उच्च) को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है। ऐसे में अब इस मामले पर जिला उपनिदेशक जांच करेंगे और इसकी रिपोर्ट विभाग और सरकार को सौंपेंगे। बताया जा रहा है कि विभाग ने सैक्सुअल हरासमेंट कमेटी व प्रधानाचार्य द्वारा दी गई रिपोर्ट सरकार भेज दी गई है। गौर हो कि सरकारी स्कूल में यह मामला सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने विभाग को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए थे। शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट कहा है कि यदि जांच में शिक्षक दोषी पाया जाता है, तो शिक्षक के खिलाफ इसके अलावा भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षक के अवार्ड भी वापस लिए जा सकते हैं। पिछले दिनों शिमला जिला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिक्कर के अवार्डी शिक्षक पर उसी स्कूल की आठ छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था और इसकी शिकायत यौन उत्पीड़न कमेटी के साथ-साथ स्कूल प्रधानाचार्य क ो की थी। इसके साथ ही उच्च शिक्षा निदेशक को निर्देश दिए हैं कि दो दिन के अंदर मामले पर जांच कर रिपोर्ट भेजी जाए। यही वजह है कि स्कूल से रिपोर्ट आने के बाद उच्च शिक्षा निदेशक ने उपनिदेशक से भी दो दिन के भीतर जवाब-तलब किया है।

सेल्फी के बहाने करते थे बैड टच

शिक्षक पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज भी हो गया है। वहीं, पुलिस भी इस मामले पर जांच में जुट गई है। 23 अक्तूबर को रोहड़ू स्कूल की आठ छात्राओं ने शिक्षिकाओं को बताया कि आरोपी शिक्षक उनके साथ लैब में छेड़खानी करता है। वहीं कई बार सेल्फी के बहाने भी उन्हें टच करता है। फिलहाल इस मामले की सच्चाई क्या है, यह तो पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App