तलाई में कुत्तों ने काटे 12 लोग

By: Oct 14th, 2019 12:20 am

शहर के वार्ड तीन और चार में काम पर निकले लोगों पर किया हमला

शाहतलाई – शहर में दिन प्रतिदिन कुत्तों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है। इससे लोग खौफजदा है। शहर के वार्ड नंबर तीन और चार में रविवार सुबह अपने दिनचर्या के कार्यों को घर से निकले कुछ लोगों पर रास्ते में बैठे झुंड में कुत्तों ने अचानक उन पर झपट पड़े। कुत्तों ने 12 लोगों को काटकर घायल कर दिया। जिनमें  अर्चना, सतीश कुमार, दयाल, हरी दत्त, विवेक कुमार, कमल, सोहन लाल शर्मा , मिथुन कुमार, संजय कुमार, सोहन तथा विजय कुमार शामिल है। कुत्तों के अचानक हमले से वहां पर अफरा-तफरी मच गई। घायल लोगों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई ले गये हैं। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि कुत्तों के काटने से घायलों में अधिकतर वृद्ध तथा महिलाएं शामिल हैं। शहर में रविवार को हुई इस घटना से इलाके में दहशत है।  शहर में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की संख्या को लेकर शहरवासी चिंतित है। लोगों को जान-माल की चिंता सताने लगी है। नगर पंचायत तलाई के इलाके में घूम रहे कुत्ते खूंखार हो गये हैं। लोग अकेले घर से निकलने से कतरा रहे हैं। बच्चों को अकेला घर से भेजना सुरक्षित नहीं समझ रहे हैं। नगर पंचायत तलाई के पास इन पर लगाम लगाने के लिए कोई भी योजना नहीं है। जिससे यह समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। लोगों का कहना है कि शहर में कुत्तों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। उन्होंने सरकार तथा प्रशासन से इन कुत्तों के आतंक से राहत दिलाने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App