त्योहारी सीजन में कारोबार मंदा…धनतेरस से आस

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

भोरंज –धनतेरस के लिए भोरंज उपमंडल के विभिन्न बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं।  ्रकारोबारियों ने दुकानों में तरह-तरह के आकर्षक उत्पाद सजा दिए हैं। अब कारोबारियों को खरीददारों का इंतजार है। करवाचौथ पर कारोबार कम होने के चलते मंदी की मार झेल रहे कारोबारियों को धनतेरस से खासी उम्मीद हैं।  कारोबारियों के अनुसार बाजार में खरीददारी का माहौल गरमाने लग गया है। इसके चलते धनतेरस के पर्व पर कारोबारियों को अच्छे कारोबार होने की उम्मीद है। धनतेरस के पर्व पर घर के लिए सोने-चांदी के आभूषणों सहित बरतनों की खरीददारी करना शुभ माना जाता है। लोग धनतेरस पर जमकर खरीददारी करते हैं, जिसके चलते कारोबारियों में आस बंधने लगी है। हालांकि पिछले साल धनतेरस के पर्व पर महंगाई का असर दिखा था, मगर बाजार का माहौल देखकर इस मर्तबा बीते वर्ष के मुकाबले अधिक कारोबार होने की संभावना जताई जा रही है। धनतेरस पर इस मर्तबा बीते वर्ष के मुकाबले अधिक कारोबार होने कि उम्मीद है।  धनतेरस को बाजार सज चुका है। कारोबारियों ने लोगों की मांग को देखते हुए दुकानों में तरह.तरह के उत्पाद सजा दिए हैं।

चाइनीज उत्पादों का घटा कारोबार

बाजार में चाइनीज उत्पादों का कारोबार प्रभावित हुआ है। चीन के साथ मतभेद के बाद लोगों ने चाइनीज उत्पादों की खरीददारी कम कर दी है, हालांकि दुकानों में चाइनीज उत्पाद मौजूद है। मगर इस फेस्टिवल सीजन के दौरान लोगों को देश में बनने वाले उत्पादों की ज्यादा खरीददारी करते हुए देखा जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App