दशहरे के बाद प्रचार पर ज़ोर

By: Oct 8th, 2019 12:01 am

शिमला  – धर्मशाला-पच्छाद उपचुनाव में प्रचार को लेकर एक समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस सचिव हरि कृष्ण हिमराल ने की। बैठक में कांग्रेस वार रूम के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान पहले चरण में राजगढ़ और सराहन ज़ोन में प्रचार समितियों से पूरी रिपोर्ट ली गई। उन्होंने बताया कि अब तक राजगढ़ ज़ोन की 31 पंचायतों में से 20 पहले चरण में डोर-टू-डोर कवर कर ली गई है, जबकि सराहन की 30 पंचायतों में से 20 अब तक कवर कर ली गई हैं। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में स्थापित कांग्रेस कंट्रोल रूम की प्रभारी शशि बहल, विनीता वर्मा, शकत राम कश्यप व ऊषा राठौर ने बैठक में बताया कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार सही ढंग से चला है। बैठक में बताया गया कि अभी जबकि नवरात्र और विजयादशमी के त्योहार चले हैं इस वजह से चुनाव प्रचार ठीक गति नहीं पकड़ पाया है, लेकिन विजयादशमी के बाद इसकी रफ्तार बढ़ेगी। बैठक में एग्जीक्यूटिव टीम के एमडी शर्मा, सुशांत कपरेट, चंद्रशेखर शर्मा, सेन राम नेगी व यशपाल तनाईक के अतिरिक्त मीडिया मैनेजमेंट के बलदेव ठाकुर, वेदप्रकाश ठाकुर, कंवर नरेंद्र सिंह व वेद प्रकाश शर्मा ने अपने-अपने क्षेत्र में पच्छाद में पार्टी चुनाव प्रचार को लेकर किए जा रहे प्रबंधों और कार्यों की पूरी जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App