दिवाली से पहले बिजली बोर्ड का झटका

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

बनीखेत – बिजली बोर्ड की ओर से भारी भरकम बिल थमाने से क्षेत्र के उपभोक्ताआंे के होश उड़ा कर रख दिए हैं। बिजली बोर्ड की ओर से उपभोक्ताओं को नौ से 22 हजार रुपए तक के बिल देकर मुश्किल में डाल दिया है। उपभोक्ताओं ने बिजली बोर्ड से बिल अदायगी में रियायत देने के साथ भारी-भरकम बिल थमाए जाने को लेकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि रूटीन में मासिक पांच से छह सौ रुपए आता था, जिसकी वे समय पर अदायगी भी कर रहे थे, मगर इस बार बिजली के बिलों में अप्रत्याशित वृद्धि करते हुए हजारों रुपए के बिल दिए गए हैं। बाबू राम ने बताया कि बिजली बोर्ड की ओर 11 हजार दिया गया है। ख्यालो राम को नौ हजार रुपए, जबकि बाथरी पंचायत के एक उपभोक्ता को 28 हजार का बिल थमाया गया है। उपभोक्ताओं का कहना है कि फेस्टिवल सीजन व महंगाई की मार ने पहले ही सारा बजट बिगाड़ कर रख दिया है। ऐसे में अब बिजली बोर्ड ने हजारों रुपए के बिल थमाकर दिक्कतों को दोगुना कर दिया है। उन्होंने बताया कि बिजली बोर्ड अपनी गलती को सुधार कर राहत प्रदान करे। उधर, बिजली बोर्ड डलहौजी मंडल के एक्सईएन राजीव कुमार ने कहा कि पहले जो लड़का बिल बांटता था वह अपनी मर्जी से ही बिल काट देता था, जिसकी अब छुट्टी कर दी गई है। इनमें से कई लोगों के चार व पांच माह बांटे गए। उन्होंने कहा कि अगर बिलिंग में कोई गलती हुई, तो उसे सुधारने के साथ- साथ किस्तों में बिल राशि देने का प्रावधान कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App