दून वैली स्कूल नालागढ़ को मिला अवार्ड

By: Oct 1st, 2019 12:29 am

एन्वायरनमेंट फ्रेंडली स्कूल कैटेगरी में राष्ट्रीय स्तर पर झटका दूसरा स्थान

नालागढ़ –दून वैली पब्लिक स्कूल नालागढ़ को एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2019-20 की को – एजुकेशनल डे स्कूल कैटेगरी में प्रदेश में चौथा और जिला में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कूल होने का सम्मान प्राप्त हुआ है। एनवायरनमेंट फ्रेंडली स्कूल कैटेगरी में राष्ट्रीय स्तर पर दून वैली को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। दिल्ली में हुए एजुकेशन वर्ल्ड के आधिकारिक समारोह में स्कूल के चेयरमैन राजीव शर्मा, सेेक्रेटरी अनूप शर्मा और प्रिंसिपल देवेंद्र महल ने इस सम्मान को ग्रहण किया। प्रिंसीपल देवेंद्र महल ने कहा कि दून वैली ने विद्यार्थियों की बहुआयामी शिक्षा और सर्वांगीण विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को मुख्य ध्येय बनाकर प्रयत्न किए हैं और विद्यार्थियों के साथ साथ पूरे समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया है। स्कूल के इन्हीं प्रयासों का यह परिणाम है कि आज शिक्षा, खेल, संस्कृति संवर्धन और पर्यावरण संरक्षण के मामले में विद्यालय ने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बनाई है। उल्लेखनीय है कि एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा दिए गए यह अवॉर्ड देश के बेहतरीन स्कूलों को अलग-अलग मापदंडों पर परखते हुए दिल्ली की एक प्रतिष्ठित सर्वे एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराए गए सर्वे पर आधारित है। स्कूल के चेयरमैन राजीव शर्मा ने स्कूल के प्रयासों को पहचान मिलने पर  प्रसन्नता व्यक्त की और इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों, अध्यापक वर्ग को देते हुए अपने संदेश में कहा शिक्षा में संपूर्णता सदैव ही दून वैली का ध्येय रहा है और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता की भावना विद्यार्थी जीवन से ही बच्चों में प्रतिरोपित करनी आवश्यक है ताकि पूरा समाज इस विषय पर प्रेरित हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App