दोफदा स्कूल में एनएसएस कैंप शुरू

By: Oct 8th, 2019 12:28 am

रामपुर बुशहर –उपमंडल रामपुर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दोफदा में सोमवार को सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर स्थानीय निवासी हुकम चंद थापटू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यहां पहुंचने पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी यशपाल ठाकुर व मनीषा मेहता ने मुख्यातिथि का टोपी व शाल पहना कर स्वागत किया। मुख्यातिथि ने स्वयंसेवी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़ अपना योगदान देने पर प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी यशपाल ठाकुर ने इसके पश्चात इस साप्ताहिक शिविर के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि शिविर में कुल 68 स्वयंसेवी छात्र एवं छात्राएं भाग ले रहे हैं। शिविर के पहले दिन स्वयंसेवियों ने दोफदा, उच्ची, स्थानीय स्कूल परिसर, शिव मंदिर परिसर उच्ची व माता श्राई कोटी मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इसके अलावा शिविर के दौरान स्वयंसेवी रैली व अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करेगें। इस अवसर पर दोफदा पंचायत सदस्य सोहन लाल, कमला नंद, जीत राम, राजेंद्र ठाकुर, सरोजनी देवी व अन्य अध्यापक वर्ग मौजूद रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App