दो हादसों में बच्ची समेत तीन की मौत

By: Oct 31st, 2019 12:30 am

 ऊना के टक्का में शादी से लौट रहे युवकों की कार पुल से टकराई; दो की जान गई, एक गंभीर घायल

ऊना –ऊना थाना के अंतर्गत गांव टक्का में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य कार सवार गंभीर घायल हुआ है। मृतकों की पहचान नीरज (23) पुत्र योगराज निवासी नारी और भूपेंद्र सिंह (24) पुत्र फकीर चंद निवासी नारी के रूप में हुई है। वहीं, कार में सवार मनीष पुत्र मोहन लाल निवासी नारी भी हादसे में घायल हुआ है। अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार तीनों युवक ऊना के शादी समारोह में शिरकत करने के बाद देर रात कार में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान टक्का के पास पहुंचने पर कार अनियंत्रित होकर पुल के साथ टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में मौके पर ही दो युवकों ने दम तोड़ दिया। हादसे के दौरान स्थानीय लोग भी एकत्रित हो गए, जिसके चलते कार में सवार एक अन्य युवक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए पहुंचाया गया, जहां घायल युवक को उपचार मुहैया करवाया गया। वहीं, पुलिस को भी हादसे की सूचना दी गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद ऊना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, स्थानीय लोगों से भी हादसे को लेकर पूछताछ की है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार ऊना विजय राय भी सड़क हादसे का शिकर हुए मृतक युवकों के परिजनों से मिले। परिजनों को ढांढस बंधवाया। तहसीलदार विजय राय ने मृतकों के परिजनों को प्रशासन की ओर से 20-20 हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की। डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

अंब के चुरुड़ू में सफेदे से टकराई कार; बच्ची की मौत, पति-पत्नी घायल

 चुरुडू –अंब के तहत चुरुडू रेलवे पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर सफेदे से टकरा गई, जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक साढ़े चार वर्षीय बच्ची तृषा पुत्री आशीष कुमार की मौत हो गई है। वहीं, बच्ची की मां को भी पीजीआई रैफर किया गया है। हादसा इतना भयानक था कि सफेदे से टकराने के बाद कार के पुर्जे दूर-दूर तक बिखर गए। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसा सुबह तड़के करीब छह बजे के आसपास हुआ। टक्कर की आवाज से स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के साथ कार में सवार परिवार को बाहर निकाला गया। इसके बाद घायलों को स्थानीय सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि हादसे के बाद कार सवारों को बाहर निकालने में काफी मुश्किलें आई। कार सफेदे के साथ टकराने से पहले रेलवे पुल के डिवाइडर से टकराते हुए एक के बाद दूसरे सफेदे में जा घुसी। बताया जा रहा है कि कार सवार भटियाड से चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे। वहीं, प्रथम दृष्टया हादसे का कारण नींद की झपकी को माना जा रहा है। हादसे में कार में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमे से एक ही मौत हो गई। वहीं, चालक की पत्नी की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। हादसे में घायलों की पहचान आशीष कुमार निवासी कांगड़ा के रूप में हुई है, जो कि भटियाड से चंडीगढ़ जा रहे थे। अंब पुलिस थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App