धर्मशाला में आएंगे एक हजार निवेशक

By: Oct 6th, 2019 12:01 am

धर्मशाला  – धर्मशाला के पुलिस मैदान में होने वाली इन्वेस्टर मीट ऐतिहासिक होगी। इसमें दुनिया भर से करीब 35 देशों के निवेशकों के आने की उम्मीद है। देश दुनिया से करीब एक हजार से अधिक प्रतिनिधि इस ग्लोवल इन्वेस्टर मीट में भाग ले रहे हैं। पुलिस मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के लिए बाकायदा अलग से कक्ष बनाए जाएंगे। इसके अलावा मेगा हाल व प्रदर्शनी हाल सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। प्रदेश सरकार ने इस ऐतिहासिक निवेशक मीट को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पूरा प्रशासनिक अमला इस व्यवस्था में जुट गया है। उपचुनाव के बाद धर्मशाला एक और बड़े एवं ऐतिहासिक इवेंट का गवाह बनने जा रहा है। इसके लिए कांगड़ा में बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह के आने, रुकने से लेकर तमाम तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। दुनिया भर से पहाड़ों के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच निवेश करने के लिए पहुंचने वाले औद्योगिक घरानों को लुभाने के लिए केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार तक हर मोर्चे पर प्रयास कर रही है। निवेशकों के रहने खाने-पीने से लेकर तमाम तरह के इंतजामों के लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मा सौंपा जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व योजना के आधार पर काम चल रहा है। ग्लोवल इन्वेस्टर मीट को सफल बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। धर्मशाला पुलिस स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो गई हैं। पहले चरण में मैदान की लैवलिंग व इसके आसपास नालियों को बनाने से लेकर एयरपोर्ट तक तारकोल बिछाई जा रही है। उधर, जयराम सरकार के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार का कहना है कि धर्मशाला के लिए यह गौरव के क्षण होंगे, जब प्रधानमंत्री दुनिया भर के विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों से मिलकर पहाड़ी राज्य में निवेश के लिए एमओयू साइन कर यहां पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में उद्योगिकरण से रोजगार व स्वरोजगार के द्वार खोलेंगे। उनका दावा है कि अभी तक ऐसा कार्यक्रम नहीं हुआ है, ये ऐतिहासिक पल होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App