नई तकनीक से रू-ब-रू होंगे डाक्टर

By: Oct 10th, 2019 12:02 am

पठानकोट – एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ पठानकोट की ओर से चेयरमैन डा. अशोक शर्मा की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विषयों  पर विचार-विमर्श किया गया। चेयरमैन डा. अशोक शर्मा व अध्यक्ष डा. विजय बाहरी व सचिव डाक्टर संजीव अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से 19 अक्तूबर को कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन (सीएमई) का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डाक्टर 250 के करीब डाक्टरों को नवीनतम मेडिकल फील्ड की तकनीकों के बारे में जानकारी देंगे। डा. शर्मा ने बताया कि इस सीएमई में सर्जरी यूरोलॉजी और गायनी कालेजी की मेजर सर्जरी की लेटेस्ट तकनीक के संदर्भ में उनको विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पद्मश्री विश्वविख्यात डाक्टर प्रदीप चौबे (मैक्स हास्पिटल के मेटाबॉलिक एंड बैरिएट्रिक सर्जरी डिपार्टमेंट के चेयरमैन) विशेष रूप से उपस्थित होंगे।  एसोसिएशन ऑफ  सर्जन्स एसोसिएशन पठानकोट के नवीनतम भवन का शुभारंभ पद्मश्री डा. गणेश के मनी चेयरमैन, कार्डियो थोरेसिक वास कूलर सर्जरी मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल दिल्ली की ओर से किया जाएगा। इस अवसर पर डा. असीम भारद्वाज, डा. हरचरण, डा. तिलक राज, डा. संदीप, डा. देवेंद्र, डा. यशपाल, डा. नवनीत, डा. अमित, डा. मुकेश व डा. महेंद्र महाजन भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App