नगरोटा सूरियां में वालीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ

By: Oct 18th, 2019 12:20 am

प्रतियोगिता में 40 टीमें बहाएंगी पसीना, विजेता टीम को मिलेंगे 21 हजार

नगरोटा सूरियां –नगरोटा सूरियां में गुरुवार को महेश्वर सिंह मेमोरियल वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के कुश्ती संघ के अध्यक्ष राकेश सनोरिया ने किया। स्वर्गीय महेश्वर सिंह मेमोरियल वालीबाल प्रतियोगिता के आयोजक विशाल गुलेरिया, जगदीप गुलेरिया, पंकज जसवाल, दिनेश पठानिया, दविंद्र पठानिया, सुरेंद्र सिंह, रिंकू गुलेरिया, मनदीप गुलेरिया, बिंदु गुलेरिया, अजय गुलेरिया, विक्रम अंदोरिया व प्रीतम सिंह व सरदार सुरजीत सिंह आदि लोगों ने टूर्नामेंट के मुख्यातिथि राकेश सनोरिया को शाल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष राकेश सनोरिया ने कहा कि मुझे खुशी हुई कि जिला कांगड़ा के नगरोटा सूरियां में वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है तथा इस इलाके के सभी खिलाडि़यों को खेलों के प्रति और रुचि बढ़ेगी और यहां के युवा इंटरनेशनल खेलों में भी पहुंच सकते हैं, जिससे कि देश और प्रदेश का नाम भी रोशन होगा तथा मेरी सोच है कि हिमाचल के हर गांव में और हर स्कूल में ऐसे ही टूर्नामेंट खेलों का आयोजन होना चाहिए, ताकि एक तो खेल से आदमी स्वस्थ रहता है और दूसरा युवाओं का ध्यान जो है, वह नशे की तरफ नहीं जाता है। अगर देश का युवा स्वस्थ होगा, तभी देश भी आगे बढ़ सकता है तथा मेरी प्रदेश सरकार से बी मांग है कि खेलों के प्रति सरकार को भी खिलाडि़यों को प्रोत्साहन करना चाहिए। इस अवसर पर वालीबाल प्रतियोगिता की टीमों में मुकाबला हुआ, जिसमें सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरियां की टीम और नगरोटा सूरियां के साथ लगते गांव बन तुगली की टीमों में जोरदार मुकाबला हुआ, जिसमें वन तुगली की टीम ने विजय हासिल की महेश्वर मेमोरियल वालीबाल प्रतियोगिता के संयोजक विशाल गुलेरिया ने बताया कि इस टूर्नामेंट में करीब करीब 40 टीमें भाग ले रही हैं। विजेता टीम को इनाम के तौर पर 21 हजार रुपए और उपविजेता को 11000 इनाम के तौर पर दिया जाएगा।लिए कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App