नवरात्र…भक्त कम, खाकी ज्यादा

By: Oct 1st, 2019 12:20 am

चिंतपूर्णी में सोमवार को कम पहुंचे श्रद्धालु, भिखारियों से मांगी निजात

चिंतपूर्णी –धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में दूसरे नवरात्र में श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट नजर आ रही है। मात्र पांच से सात हजार तक श्रद्धालुओं ने पावन पिंडी की पूजा-अर्चना की। रविवार को चिंतपूर्णी मेंं रिकार्ड तोड़ भीड़ उमड़ी थी। जिस कारण व्यवस्थाएं बुरी तरह से चरमरा गई थी। रविवार को भीड़ वाले क्षेत्र मुख्य बाजार में नाममात्र पुलिस कर्मचारी नजर आ रहे थे, लेकिन सोमवार को कोई भीड़ नही थी तो मुख्य बाजार में दर्जनों पुलिस कर्मचारी देखे जा रहे थे। पूर्व प्रधान केवल कृष्ण का कहना है कि अकसर जब भी मुख्य बाजार में भीड़ होती है तो सुरक्षा कर्मचारी गायब पाए जाते हैं। पुलिस तथा ग्रह रक्षकों को सही गाइड लाइन न मिलने से मुख्य बाजार में माहौल खराब रहता है। ऐसा ही कुछ और देखने को मिलता है, जब सैकड़ों भिखारी बाजार में श्रद्धालुओं पर झपटते है। तब भी उक्त सुरक्षा कर्मचारी कुछ भी न करने में असमर्थ रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि तैनात पुलिस कर्मचारी तथा गृह रक्षक का कार्य मात्र बाजार में खड़े रहना ही नही हैं, पुलिस कर्मचारी का यह भी कर्त्तव्य है कि वह भिखारियों को भी मेला क्षेत्र से खदेड़ने पर कार्रवाई करें। केवल कृष्ण ने कहा कि वर्तमान समय में 300 से अधिक भिखारी श्रद्धालुओं तथा स्थानीय लोगों के लिए जी का जंजाल बने हुए हैं। पूर्व ट्रस्टी निरंजन कालिया का कहना है कि भीड़ वाले क्षेत्र में अब तक कोई भी शौचालय नही हंै, जिस कारण श्रद्धालुओं को इधर-उधर भटकना पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। उधर, कार्यवाहक मंदिर अधिकारी ने भी माना कि पुलिस कर्मचारी लापरवाही से कार्य करते हंै। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस कर्मचारियों को आदेश जारी किए गए हंै कि भिखारियों को मेला क्षेत्र से खदेड़ने का कार्य करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App