नाहन-शिमला मार्ग पर पांच घंटे ट्रैफिक ठप

By: Oct 8th, 2019 12:30 am

लादू के समीप भू-स्खलन से सड़क पर गिरे मलबे ने रोकी रफ्तार

नाहन -नाहन-शिमला हाई-वे पर लादू के समीप सोमवार तड़के भारी भू-स्खलन से पांच घंटे के करीब यातायात बंद रहा। बताया जा रहा है कि करीब तीन बजे लादू के समीप भारी भू-स्खलन के बाद अचानक सड़क पर गिर गया, जिस कारण शिमला नेशनल हाई-वे करीब पांच घंटे सुबह साढ़े आठ बजे तक बंद रहा। इस दौरान हाई-वे के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई। सोमवार का दिन होने के चलते शिमला-सोलन, नाहन-पावंटा व कालाअंब की तरफ की जाने वाले कर्मचारियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार तड़के भू-स्खलन के चलते बड़े-बड़े पत्थर नेशनल हाई-वे पर आ गए, जिससे हाई-वे पांच घंटे पूरी तरह से बंद रहा। जब लोगों ने हाई-वे बंद होने की सूचना एनएच के अधिकारियों को दी तो उसके बाद मौके पर मशीन भेजकर हाई-वे को अस्थायी तौर पर बहाल किया गया। पांवटा व नाहन से शिमला जाने वाले कर्मचारी व सोलन व शिमला से नाहन की ओर आने वाले यात्रियों को इस कारण बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि करीब साढ़े आठ बजे नाहन-शिमला हाई-वे को दोबारा यातायात के लिए बहाल किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App