पंजाबी गानों पर जमकर झूमा चंबा

By: Oct 24th, 2019 12:20 am

चंबा उत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक अर्जुन गोपाल ने मचाया धमाल

चंबा –ऐतिहासिक चौगान में आयोजित चंबा उत्सव की अंतिम व तीसरी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक अर्जुन गोपाल के नाम रही। उन्होंने जुगनी सहित अन्य पंजाबी गीतों को गाकर दर्शकों को खूब नचाया। अंतिम सांस्कृतिक संध्या में भाजपा जिला अध्यक्ष डीएस ठाकुर मुख्यातिथि, जबकि भटियात विस क्षेत्र के विधायक विक्रम जर्याल ने विशेषातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई।  समारोह में पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका भुटुंगरू, एसडीएम शिवम प्रताप सिंह, एएसपी रमन शर्मा व चमेरा तीन के प्रबंधन जनेश साहनी सहित अन्य गणमान्य अतिथि समारोह में मौजूद रहे। चंबा उत्सव आयोजन समिति ने मुख्यातिथि सहित तमाम गणमान्य लोगों को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। चंबा उत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में मुंबई की कलाकार नेहा नाज ने भी हिंदी पंजाबी गीतों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन किया। इसके अलावा चंबा के लोक गायक सावन जर्याल ने हिमाचली व हिंदी गीतों से दर्शकों का मनोरंजन किया। इन कलाकारों के अलावा स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी, जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने आयोजन कमेटी व चंबा उत्सव को टीवी व समाचार पत्रों के जरिए लोगों तक पहुंचाने वाले पत्रकारों को भी सम्मानित किया। इसके अलावा चंबा उत्सव के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल व समाज सेवा में बहतर कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया, जोघ्कि चंबा में वंदना कला मंच की ओर से अनूठी पहल है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App