पंजाब में 1151 को नौकरी का तोहफा

By: Oct 28th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग पंजाब द्वारा 1151 युवाओं को दीवाली के अवसर पर नौकरी का उपहार दिया है। नैशनल हेल्थ मिशन, पंजाब के तहत 1151 मुलाजिमों का चुनाव कर लिया गया है। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री, पंजाब बलबीर सिंह सिद्धू ने पंजाब निवासियों को दीवाली के शुभ अवसर पर बधाई दी और लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने लोगों को सुरक्षित, शोर-मुक्त और प्रदूषण-मुक्त दीवाली मनाने और किसानों को पराली न जलाने की अपील की। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री, पंजाब ने बताया कि इन 1151 मुलाजिमों में स्पेशलिस्ट डाक्टरों के साथ विभिन्न पैरा-मैडीकल स्टाफ शामिल है। इसमें 518 कम्युनिटी हैल्थ अफसर, 314 स्टाफ नर्स, 107 कंप्यूटर ऑपरेटर, सात स्पैशलिस्ट डाक्टर, पांच साइकेट्रिस्ट, 88 सीनियर ट्रीटमैंट सुपरवाईजर, 49 टीबी हैल्थ विजीटर, 34 फार्मासिस्ट और 29 लैब टैक्नीशियन शामिल हैं। बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि इन मुलाजिमों को पंजाब के विभिन्न अस्पतालों में तैनात किया जाएगा, जिससे पंजाब में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में मदद मिल सके।  उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 से अब तक नैशनल हेल्थ मिशन, पंजाब के तहत करीब 3100 मेडिकल, पैरामेडिकल व अन्य स्टाफ की भर्ती की जा चुकी है। इसी तरह अन्य बहुत सारे पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है।  स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेंदर सिंह की अध्यक्षता में पंजाब में सबसे ज्यादा प्राथमिकता शिक्षा व स्वास्थ्य को दी जा रही है। इसके चलते पंजाब में स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App