पीएमसी बैंक मामले में मुंबई में ईडी की छापामारी

By: Oct 8th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली – हाउसिंग डिवेलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से जुड़े कथित रूप से 4,335 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कई जगह छापामारी की। इस कार्रवाई में एचडीआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राकेश कुमार वाधवान और सारंग वधावन के ठिकानों पर छापामारी हुई। इस दौरान ईडी को अलीबाग में इस कंपनी से जुड़े 22 कमरों के एक आलीशान घर के बारे में पता चला है। एचडीआईएल के प्रोमोटर्स के एक और विमान का भी पता चला है। इसके अलावा प्रोमोटर्स के नाम एक याक्ट की जानकारी मिली है। यह याक्ट फिलहाल मालदीव में खड़ा है। ईडी जितनी जल्दी हो सके इस याक्ट को अपने कब्जे में लेने की कोशिश में है। छापामारी में ईडी को यह भी पता चला है कि एचडीआईएल के मालिकों ने महाराष्ट्र के कई पॉश कालोनी में बड़े-बड़े नेताओं को मकान बांटे हैं।  हालांकि ईडी इन नेताओं के नाम जाहिर करने से इनकार कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App