प्रचार में न कूदने वालों पर है नज़र

By: Oct 8th, 2019 12:01 am

शिमला – कांग्रेस में गुटबाजी के भंवर के चलते एक-दूसरे को पटखनी देने का दौर चला रहता है। नेताओं की इस तरह की आपसी टसर संगठन पर भारी पड़ती है। लंबे समय से ऐसा होता आया है, लेकिन विधानसभा के उपचुनाव में इस तरह की हरकतें न हों, इस पर कांगे्रस संगठन पूरी नजर रखेगा। प्रचार में जो नेता व पदाधिकारी नहीं उतरेंगे, उनकी रिपोर्ट बनाई जाएगी और ऐसे लोगों की रिपोर्ट चुनाव से पहले ही पार्टी की महासचिव को सौंप दी जाएगी। इस बार संगठन ऐसा नहीं करेगा कि बाद में उनके बारे में बताए, इसलिए तय किया गया है, जो कोई भी चुनाव में साथ नहीं देगा, उनके बारे में प्रभारी को समय पर सूचना दे दी जाए। खुद कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने इस तरह की हिदायत कांग्रेस संगठन को दी है। इससे पता चल जाएगा कि कौन सा व्यक्ति संगठन के लिए काम नहीं कर रहा है। कांग्रेस में कई गुट हैं और सभी एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिशों में रहते हैं। लोस चुनाव में भी ऐसा कोशिशें हो चुकी हैं, जिसका नतीजा सभी के सामने है, क्योंकि लोकसभा चुनाव में ऐसा कोई नेता नहीं था, जिसके यहां से भाजपा को लीड न गई हो। इसलिए उन नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी, परंतु उपचुनाव में सभी को सहयोग देना होगा, वरना सीधे-सीधे वह संगठन के राडार पर होंगे। बताया जाता है कि कई नेता तो मैदान में उतर चुके हैं। कांगे्रस के विधायक मोर्चे पर मुस्तैद हैं और उन्होंने काम संभाल लिया है, लेकिन जो पदाधिकारी अभी तक नहीं जा सके हैं, वे दशहरे के बाद फील्ड में उतरेंगे।

कोताही बरतने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

सभी संगठन अपने-अपने स्तर पर यह काम करेंगे और जो इस तरह की रिपोर्ट संगठन को देने में असमर्थ होंगे, उन पर कार्रवाई होगी। इस बार कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल भी गंभीर हैं और ऐसे मामलों में उन्होंने पहले से हिदायत दे दी है। इस उपचुनाव में रजनी पाटिल भी यहां ज्यादा समय नहीं दे पाएंगी, लिहाजा पूरी जिम्मेदारी कुलदीप सिंह राठौर व मुकेश अग्निहोत्री पर ही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App