बतरा कालेज में नवाजे होनहार

By: Oct 1st, 2019 12:30 am

हिंदी पखवाड़े के समापन समारोह पर मुख्यातिथि प्राचार्य डा. सुजीत सरोच ने बढ़ाया मान 

पालमपुर –शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में हिंदी पखवाड़े समारोह का आयोजन हिंदी विभाग द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सुजीत सरोच ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की।  उन्होंने प्रभावशाली, विद्वता से भरपूर तथा नपे-तुले वक्तव्य में हिंदी भाषा के स्वरूप, महत्त्व तथा आवश्यकता पर बल देते हुए बताया कि हिंदी राष्ट्रभाषा के रूप में विश्वख्याति अर्जित कर रही है।  इस आयोजन में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा परखने के लिए उनकी विशिष्ट अभिरुचियों के अनुकूल विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिताएं करवाई गईं। भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, वाद-विवाद, काव्य पाठ तथा नारा लेखन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह और रुचि का प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे। निबंध लेखन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः अंकिता, साक्षी और अमित कुमार ने प्राप्त किया।  सांत्वना पुरस्कार रोजी कुमारी और पूजा को मिला। नारा लेखन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः अभिषेक, स्वीटी ठाकुर और पदमेश रहे। सांत्वना पुरस्कार शारदा और साहिल कुमार को मिला। भाषण प्रतियोगिता में श्रद्धा, संगीता और आंचल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ में ईशा, पल्लवी और निधि ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान झटका। सांत्वना पुरस्कार सौरभ को मिला। विजेताओं को मुख्यातिथि डा. सुजीत सरोच द्वारा प्रतीक चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्यातिथि को हिंदी विभाग की ओर से स्नेह चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।   मंडल के सुधिजनों में  प्रो. नीना शर्मा, प्रो. अनुपमा शर्मा, प्रो. निवेदिता परमार, प्रो. अरुण दीक्षित, प्रो. अरुण गोस्वामी, प्रो. संजीव शर्मा, प्रो. आरएस चंदेल, प्रो. संजीव, प्रो. मनीषा, प्रो. दीपशिखा, प्रो. पुनम, प्रो. कमलेश ने मूल्यांकित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष एवं आयोजन सचिव डा. आशु फुल्ल तथा संयोजक डा. निशा चंदेल ने किया। इस अवसर पर हिंदी विभाग के प्राध्यापक प्रो. आरती डोरू तथा डा. रीना के साथ-साथ अन्य प्राध्यापक प्रो. संजय गुप्ता, प्रो. गगन जग्गी, प्रो. राजेश चौधरी, प्रो. सुमन सच्चर, प्रो. धनवीर, प्रो. नैंसी, प्रो. दीप, प्रो. केवल कृष्ण, प्रो. तरसेम, प्रो. दीप्ति, प्रो. अनिता, प्रो. प्रियंका, प्रो. भानु,  प्रो. करतार आदि उपस्थित रहे।।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App