बीबीएन में डेंगू के पांच नए मरीज डिटेक्ट

By: Oct 30th, 2019 12:20 am

बद्दी में 38 व नालागढ़ में 17 मरीज डेंगू पॉजिटिव, 55 पहुंचा आंकड़ा

नालागढ़ -औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में डेंगू के पांच नए मरीज डिटेक्ट हुए है। एलीजा विधि से हुए टेस्टों में पांच लोगों में डेंगू पॉजिटिव पाया गया है। बीबीएन में इस वर्ष अब तक डेंगू के 55 मरीज हो गए है, जिसमें से औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत बद्दी में 38 और नालागढ़ में 17 मरीज पॉजीटिव पाए जा चुके हैं। बीते वर्ष यह आंकड़ा 500 के पार हो गया था और इस वर्ष भी डेंगू लोगों को अपना डंक दे रहा है। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत नालागढ़ व बद्दी अस्पतालों में एलीजा विधि से डेंगू के टेस्ट होते हैं और नालागढ़ व बद्दी अस्पताल में एलीजा विधि से हुए टेस्टों में पांच डेंगू पॉजीटिव पाए गए है। जानकारी के अनुसार बीबीएन में डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है और नए रोगी डेंगू पॉजीटिव पाए गए हैं। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत आने वाले नालागढ़ व बद्दी अस्पतालों में एलीजा विधि से डेंगू की जांच की जा रही है। नालागढ़ अस्पताल के एमडी डा. आनंद घिल्डियाल ने कहा कि कि डेंगू की रोकथाम के लिए साफ-सफाई का होना बहुत जरूरी है और पानी एक जगह पर जमा नहीं होना चाहिए। बरतनों को ढककर रखें और मच्छरदानियों का प्रयोग करें, वहीं पूरी बाजू वाले वस्त्र पहनने चाहिए। बरतनों को ढककर रखें और मच्छरदानियों का प्रयोग करें, वहीं पूरी बाजू वाले वस्त्र पहनने चाहिए। कूलर आदि में रखा पानी साफ करना चाहिए और डेंगू बीमारी आमतौर पर घर के आसपास पानी जमा होने से होती है, क्योंकि पानी एकत्रित हो जाता है और इसमें मक्खी मच्छर पनपने लगते हैं और इसी बीच डेंगू मच्छर भी पैदा होता है। बीएमओ नालागढ़ डा. केडी जस्सल ने कहा कि नालागढ़ व बद्दी अस्पताल में किए गए टेस्टों में से पांच मरीज डेंगू के डिटेक्ट हुए है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि डेंगू की रोकथाम के लिए साफ सफाई का होना बहुत जरूरी है और पानी एक जगह पर जमा नहीं होना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App