मक्खियों से परेशान लोगों का प्रदर्शन

By: Oct 25th, 2019 12:22 am

गरामौडा में पोल्ट्री फार्म के सामने जताया रोष, चार नवंबर तक समाधान न हुआ तो आंदोलन

स्वारघाट – मक्खियों का कोई समाधान न होने से परेशान पंजाब सीमा के साथ सटे जिला बिलासपुर के गांव मौडा, गरा, री, सनन, खातियाल व चमडौली के ग्रामीणों ने गुरुवार को यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनयनादेवी जी सतीश शर्मा की अगवाई में गरामौडा स्थित पोल्ट्री फार्म के समक्ष रोष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि पोल्ट्री फार्म की गंदगी से उनके घरों में बढ़ती जा रही इन मक्खियों की भरमार से उनका जीना दुश्वार हो चुका है तथा इससे निजात हेतु वह प्रशासन के समक्ष कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इतना ही नहीं, ग्रामीणों का कहना था कि गंदगी के कारण कई लोग टीवी जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं, तो मक्खियों की यह भरमार अन्य बीमारियों को भी न्योता दे रही है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि मक्खियों के झुंड के कारण उनके घरों में किसी समारोह के दौरान बनाए जाने वाले भोज को भी खाने से उनके रिश्तेदार कन्नी काटते हैं, जिससे उन्हें सबके सामने मजबूरन लज्जित होना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि इन मक्खियों से निजात के बारे में जिलाधीश से लेकर स्थानीय प्रशासन तक सबके पास गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन फिर भी इन मक्खियों का कोई समाधान नहीं निकल पाया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 4 नवंबर से पहले मक्खियों से निजात बारे आवश्यक पग नहीं उठाए गए तो सभी गांववासी मिलकर आंदोलन का रूप अख्तियार करेंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी । इस अवसर पर पंजाब की मौडा पंचायत के सरपंच सरवण सिंह, री पंचायत के उपप्रधान मदन लाल अत्री, देशराज, कृष्ण देव, अमित, काकू चौधरी, संजू चौधरी, राजेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह, बलदेव सिंह, हेमराज, नरेंद्र कुमार, हरबंस लाल, देवी राम, हरि राम व गुरपाल सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App