मिनर्वा में सजे दीये, मोमबत्तियों के स्टाल

By: Oct 25th, 2019 12:22 am

घुमारवीं – चेतना संस्था घुमारवीं के दिव्यांग बच्चों ने अपने हाथों से तैयार किए दीये व मोमबत्तियों का स्टाल मिनर्वा स्कूल घुमारवीं में लगाया। इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित स्टाफ  सदस्यों ने इन दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार किए गए सजावटी सामान, मोमबत्तियां व दीये की खरीददारी कर खूब प्रशंसा भी की। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य परवेश चंदेल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे समाज के अंग हैं और इनके साथ उपेक्षित व्यवहार करने से उनके उत्साह में कमी आती है। दिव्यांग बच्चों के सहयोग के लिए समाज के हर व्यक्ति को सहयोग देना चाहिए, ताकि दिव्यांग बच्चे भी आम बच्चों की तरह बेहतर कर सकें। उन्होंने कहा कि इन बच्चों में छुपी हुई प्रतिभाएं रहती हैं। अभिभावक उनकी प्रतिभा को देखकर और पहचान कर उस दिशा में उन्हें आगे बढ़ा सकते हैं। चेतना संस्था इस कार्य को बखूबी कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज का दायित्व है कि ऐसे बच्चों के विकास के लिए मिलजुल कर काम करें। ये बच्चे भी देश के विकास और देश की बेहतरी में अपना योगदान दे सकते हैं। इस मौके पर संस्था के संरक्षक एवं भाजपा किसान मोर्चा पंचायती राज एवं संरक्षक ग्रामीण विकास समिति अमरनाथ धीमान भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा बच्चों को सजावटी दीये और मोमबत्तियां बनाने की ट्रेनिंग दी गई है, जिसकी प्रदर्शनी स्कूलों व आईटीआई में लगाई जा रहीक है। उन्होंने कहा कि बच्चे शारीरिक रूप से भले ही कमजोर हैं, लेकिन इस कार्य में पूरी मेहनत व लग्न से कर रहे हैं। हर त्योहारी सीजन पर सजावटी सामानों के स्टाल लगाए जाते हैं, ताकि बच्चों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो सकें। इस मौके पर दिव्यांग बच्चों के साथ मिनर्वा स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक मौजूद रहे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App