मिनर्वा स्कूल को आल ओवर बेस्ट का खिताब

By: Oct 6th, 2019 12:28 am

डीएवी घुमारवीं में जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के समापन पर नवाजे नन्हे वैज्ञानिक

घुमारवीं –डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल घुमारवीं में चल रहे तीन दिवसीय 27वें जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का शनिवार को समापन हो गया। समापन समारोह में शिक्षा उपनिदेशक (उच्च) अमर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। तीन दिनों तक चले इस बाल विज्ञान सम्मेलन में जिला भर के स्कूलों के नन्हे वैज्ञानिकों ने प्रतिभा दिखाई। मुख्यातिथि ने विजेता बच्चों को सम्मान देकर पुरस्कृत किया।  जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घुमारवीं ने ऑल ओवर बेस्ट का खिताब जीता। जबकि साइंस मॉडल में शिवा इंटरनेशनल  पब्लिक स्कूल घुमारवीं की शिवांगी रतवान ने पहला स्थान प्राप्त किया। मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं के अखिलेश ठाकुर ने दूसरा तथा पंजगाईं स्कूल की तन्वी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मैथेमेटिकल ओलंपियाड के सीनियर सेकेंडरी वर्ग में पहले स्थान पर मिनर्वा स्कूल के दिग्विजय सिंह ठाकुर,  दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल (बाल) बिलासपुर के आदित्य कुमार तथा तीसरे स्थान पर डीएवी घुमारवीं के ललित चंदेल ने हासिल किया। वरिष्ठ वर्ग मंे डीएवी घुमारवीं के अभिनव डोगरा प्रथम, नवज्योति के शौर्य द्वितीय मिनर्वा स्कूल के अभिवंदन तृतीय स्थान पर रहे। कनिष्ठ वर्ग में ग्लोरी स्कूल बिलासपुर के प्रियल शर्मा ने पहला, डीएवी घुमारवीं के नमन ठाकुर ने दूसरा तथा अल्फा स्कूल बरठीं  के प्रियांश गौतम ने तीसरा स्थान हासिल किया। जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद शर्मा, जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अमृत महाजन, राष्ट्रीय पुरष्कृत शिक्षक सोहन लाल शर्मा, मुख्याध्यापक सुरेश ठाकुर, पवन चंदेल, पवन सांख्यान, राजकुमार, संजीव शर्मा, शिव नड्डा,  अवनीश, राजिंदर डोगरा, अजय शर्मा, अजय चंदेल, संजीव राठौर, रवि कुमार, विनोद व रजनीश सहित अन्य उपस्थित रहे।

साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट में इनका हुआ चयन

साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट में सीनियर सेकेंडरी वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोठीपुरा की मानसी शर्मा, कुठेड़ा के शिवम, मिनर्वा स्कूल घुमारवीं की दिव्या शर्मा तथा डीएवी बिलासपुर की देवांशी चयनित हुए। वरिष्ठ वर्ग शहरी में मिनर्वा  की दिशा चंदेल, ग्लोरी स्कूल की आरुषि महाजन, डीएवी घुमारवीं की श्रद्धा शर्मा तथा डीएवी बिलासपुर की वर्तिका लखनपाल  चयनित हुए। वरिष्ठ वर्ग ग्रामीण में शिवा इंटरनेशनल के अंश मिश्रा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरहाणा की रितिका, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजगाईं के रसिक गौतम  तथा  घंडीर स्कूल  के धर्मपाल चयनित हुए। कनिष्ठ वर्ग शहरी में डीएवी घुमारवीं की अर्पिता शर्मा  तथा ग्लोरी बिलासपुर स्कूल से प्रियल ठाकुर चयनित हुए। कनिष्ठ वर्ग ग्रामीण में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घंडीर की संजना तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजगाईं से विभु भारद्वाज व अश्विनी चयनित हुए।

मिनर्वा स्कूल के हर्षित मोस्ट एक्टिव

एक्टिविटी कार्नर के वरिष्ठ वर्ग शहरी में मोस्ट एक्टिव मिनर्वा स्कूल के हर्षित, डीएवी घुमारवीं के परिणय तथा ग्लोरी स्कूल बिलासपुर से शरण्या विजेता रहे। सीनियर सेकेंडरी वर्ग में मोस्ट एक्टिव मॉडर्न स्कूल स्वारघाट की शगुन ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं की शिवानी तथा डीएवी घुमारवीं से सोनल विजेता रहे। वरिष्ठ वर्ग ग्रामीण में शिवा इंटरनेशनल स्कूल के हार्दिक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरहाणा के तनिष्क शर्मा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  जुखाला की सारिका विजेता बनी।

विज्ञान लघु नाटिका में मिनर्वा स्कूल विजेता

विज्ञान लघु नाटिका में मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं ने पहला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या बिलासपुर ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसमें बेस्ट एक्टर मिनर्वा घुमारवीं के पार्थ ठाकुर तथा बेस्ट एक्ट्रेस डीएवी घुमारवीं की ओशिन शर्मा रही।

डीएवी घुमारवीं की नंदिनी फर्स्ट मोस्ट एक्टिव

कनिष्ठ वर्ग शहरी में मोस्ट एक्टिव में डीएवी घुमारवीं की नंदिनी शर्मा,  आर्यन स्कूल बिलासपुर की आकांक्षा  तथा ग्लोरी स्कूल बिलासपुर की इशिता विजेता बने। कनिष्ठ वर्ग ग्रामीण में शिवा इंटरनेशनल स्कूल के हर्षित, जेपी विद्यामंदिर की शिवांगी शर्मा तथा परोही स्कूल के प्रशांत शर्मा विजेता रहे। कनिष्ठ ग्रामीण वर्ग में पहला स्थान जेपी विद्यामंदिर बागा के बिनस व जसलीन, राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला समोह के साहिल व अनमोल ने दूसरा तथा मॉडर्न पब्लिक स्कूल स्वारघाट की पलक व विश्वास ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App