लाहुल की पहाडि़यों ने ओढ़ी सफेद चादर

By: Oct 1st, 2019 12:29 am

तापमान में आई गिरावट, लोगों ने ठंड की महसूस

कुल्लू -जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति की ऊंची पहाडि़यों समेत रोहतांग और आसपास की पहाडि़यों पर सोमवार को हल्की बर्फबारी हुई। बर्फबारी होने से लाहुल-स्पीति में तापमान में गिरावट दर्ज की गई और जिला के लोगों ने ठंड महसूस की। हालांकि केलांग में भी बर्फ के हल्के फाहे गिरे थे, लेकिन बारिश होने के चलते बर्फ टिक नहीं पाई। यही नहीं रोहतांग के आसपास पहुंचे पर्यटक भी हल्की बर्फबारी देखकर खुश नजर आए।  मनाली की ऊंची चोटियां देउ टिब्बा, हनुमान टिब्बा सहित अन्य पहाडि़यों पर भी हल्का हिमपात हो गया है। वहीं, जिला कुल्लू में बारिश होने से लोगों ने काफी ठंड महसूस की। वहीं, बारिश होने से जिला कुल्लू के ऊंचे इलाकों में  सेब सीजन पूरे दिनभर थमा रहा। जिला कुल्लू और लाहुल सोमवार को बादलों से ढका रहा, जिससे ठंड बढ़ गई है। बता दें कि सितंबर में ही लाहुल-स्पीति की पहाडि़यां बर्फ से गुलजार होने लगी है। रोहतांग दर्रा में भी हल्की बर्फबारी हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App