लोगों को बताया, कैसे लें बैंक लोन

By: Oct 5th, 2019 12:20 am

बिलासपुर में उपायुक्त ने किया ग्राहक संपर्क प्रयास कार्यक्रम का आगाज

बिलासुपर –भारत सरकार द्वारा आयोजित ग्राहक संपर्क प्रयास कार्यक्रम बिलासपुर का शुभारंभ उपायुक्त रोजश्वर गोयल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकषर्ण स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना रही। नगर परिषद परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ करने के उपरांत उपायुक्त ने उपस्थित जन समूह को बैंकों द्वारा दिए जाने वाली सुविधाओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर उपायुक्त ने एसबीआई बैंक द्वारा लगाए गए स्टॉल का भ्रमण किया व एसबीआई द्वारा जनहित में किए गए कार्यों की सराहना की। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रदर्शित संबंध ग्राहक संपर्क कार्यक्रम जो कि एसबीआई के मुख्य महा प्रबंधक राणा आशुतोष सिंह की पहल है, उसकी काफी सराहना की। इस मौके पर एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक पुनीत शर्मा, मुख्य प्रबंधक बिलासपुर शाखा स्वरूप कुमार शर्मा, मुख्य प्रबंधक जिला विक्रय केंद्र बिलासपुर राजेश कुमार कौंडल व राजेश कुमार वशिष्ट  सहित अन्य पदाधिकारियों ने मौके पर आए सभी ग्राहकों को बैंक की योजनाओं से अवगत करवाया। मुख्य प्रबंधक बिलासपुर शाखा स्वरूप कुमार शर्मा ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उददेश्य बैंक सुविधाओं की जानकारी प्रदान कर ग्राहक को जागरूक करना है, ताकि वह बैंक से कृषि, उद्योग तथा अन्य व्यवसायिक गतिविधियों के लिए ऋ ण लेकर अपने कारोबार को विस्तार देते हुए अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें।

 

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App