विभाग तय समय पर खर्च करे बजट

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

केलांग – लाहुल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में एकीकृृत जनजातीय विभाग के सौजन्य से उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के लिए एक कार्याशाला का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए परियोजना अधिकारी, एकीकृृत जनजातीय विकास विभाग स्मृृतिका नेगी ने अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत विभिन्न विभागों को आबंटित बजट की समीक्षा की। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर उन्होंने सभी विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वित्त विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशानुसार आबंटित बजट को व्यय करना सुनिश्चत करें तथा समय-समय पर जनजातीय विकास विभाग को भी सूचित करना सुनिश्चत करें। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि उनके विभाग द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यों को समस्त औपचारिकताओं को पूरा कर शीघ्र पूरा करनेे का प्रयास करना चाहिए, ताकि आबंटित बजट का सदुयोग हो सके तथा साथ ही स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी अमर नेगी सहित विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्ष एवं आहरण एवं संवितरण अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App