व्यापारियों को मालामाल कर गई दिवाली

By: Oct 29th, 2019 12:30 am

नेरवा –लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों को दीपों का त्योहार मालामाल कर गया। दीपावली के पर्व पर नेरवा में करोड़ों रुपए का कारोबार किया गया। दिवाली में नेरवा बाजार में ऐसी भीड़ कई सालों के बाद दिखी। इस मौके पर व्यापारियों ने अपनी दुकानों को दुल्हन सा सजाया था। इस अवसर सुबह से ही पर नेरवा बाजार में लोगों का ऐसा हुजूम उमड़ा कि कहीं भी पैर रखने की जगह नहीं रही। दुकानों में सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। रोशनी के इस पर्व पर लोगों ने वस्त्र, आभूषण, बरतन, सजावटी एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान, आतिशबाजी व मिठाइयों आदि की जमकर खरीददारी की। अबकी दिवाली को यादगार बनाने के लिए कुछ लोगों ने तो टीवी, फ्रिज व फर्नीचर आदि की बड़ी खरीददारी भी की। हालांकि रविवार का दिन होने के कारण व्यापारियों को इतने अच्छे कारोबार की उम्मीद नहीं थी परंतु बंपर कारोबार से उनकी बांछें खिल उठी। बता दें कि पिछले कुछ समय से बाजार में सन्नाटा छाया था व दुकानदार भयंकर मंदी का रोना रो रहे थे। इस माह के अन्य त्योहार ने भी व्यापारियों को मायूस किया। न तो करवा चौथ पर खास कारोबार हो पाया और धन तेरस पर भी उम्मीदों के अनुरूप कारोबार नहीं हुआ। लिहाजा व्यापारियों में दिवाली को लेकर भी मायूसी छाई हुई थी व दिवाली के मंदा रहने के कयास लगाए जा रहे थे परंतु जिस तरह रविवार का दिन होने के बावजूद नेरवा बाजार में भीड़ उमड़ी व लोगों ने दिल खोल कर खरीददारी की उससे व्यापारियों की सारी मायूसी दूर हो गई व उनके चेहरों से गायब हुई रौनक एक बार फिर से लौट आई। मात्र एक दिन में हुए कारोबार ने ही पिछले कई दिनों की कसर पूरी कर दी। बता दें कि नेरवा में दीपावली में होने वाले कारोबार को क्षेत्र में होने वाली सेब व टमाटर की फसलों से जोड़कर देखा जाता है। यदि सेब व टमाटर की अच्छी फसल हो जाए तो कारोबार भी अच्छा रहता है। इस बार सेब व टमाटर की औसतन फसल हुई थी। इसके बावजूद कारोबार में चार चांद लग गए। इस मौके पर लोगों ने अपने परिजनों व मित्रों को उपहार एवं मिठाइयां बांटकर बधाइयां दी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी दीपावली की खून रौनक रही। लोगों ने रंग बिरंगी रोशनी से घरों को सजा कर परिवार सहित जमकर आतिशबाजी की व खूब खुशियां मनाई। खुशियों के इस त्योहार को विशेष बनाने के लिए लोगों ने अपने घरों में तरह तरह के लजीज व्यंजन भी बनाए। बहरहाल इस दिवाली ने जहां भयंकर मंदी के दौर से गुजर रहे कारोबारियों के राहत बख्शी वहीं आम लोगों ने भी तरह-तरह की खरीददारी कर इस त्योहार को यादगार बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App