श्रीनगर में आग; तीन लोग झुलसे, 11 मकान भी राख

By: Oct 7th, 2019 12:02 am

श्रीनगर -जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में रविवार को लगी भीषण आग में तीन लोग झुलस गए और 11 मकान जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। श्रीनगर के डलगेट के भीड़-भाड़ वाले दूनखुद क्षेत्र के एक घर में आग लगी और धीरे-धीरे फैल गई। यहां के लोगों का आरोप है कि पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने के बाद से घाटी में मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाओं समेत संचार के साधनों पर प्रतिबंध के कारण उन्हें अधिकारियों को आग लगने की सूचना देने के लिए फायर स्टेशन तक जाना पड़ा। संचार के साधनों पर प्रतिबंध के कारण अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग को आग लगने की सूचना देर से मिली और इस वजह से छह मकान पूरी तरह से और पांच आशिंक रूप से जलकर क्षतिग्रस्त हो गये। आग पर काबू पाने की  कोशिश में तीन लोग झुलस भी गए। लोगों ने आरोप लगाया कि देर से सूचना मिलने के बावजूद आग बुझाने के लिए केवल दो दमकल वाहन भेजे गए। स्थानीय लोगों के प्रयास आग पर काबू पाया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गैस के रिसाव के कारण यह आग लगी। आग में झुलसे तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App